अमित शर्मा
झाबुआ-झाबुआ जिले में हर व्यक्ति तक पहुंचने एवं उसे पात्रतानुसार शासन की योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से सुशासन पखवाडे के अंतर्गत नागरिकों एवं क्षेत्रीय शिकायतो/समस्याओं के निराकरण के संबंध में ‘‘फलिंया-नू-जात्रा‘ का आयोजन किया जा रहा है। आज 8 जनवरी 2018 को जात्रा को सफल बनाने के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर से विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना और श्री दौलत भावसार ने जात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री के.सी. परते, सीईओ जनपद श्री वर्मा सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये संपूर्ण जिले में जात्राएॅ होगी, इस लिये आज सभी संबंधित जनपद मुख्यालय रामा, पेटलावद, मेघनगर, थांदला,झाबुआ से भी जात्रा को जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
14 विभागो की योजनाओं के बारे में होगी बात
जात्रा के दौरान शासकीय सेवक घर-घर पहुॅचकर 14 विभागो की प्राथमिकता वाली हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में लोगो से बात करेगे एवं पात्रतानुसार छूटे हुए लोगो को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। जिसमें म.प्र. राज्य पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण की सौभाग्य योजना, मुख्यमंत्री स्थायी पंप कनेक्शन योजना, पोस्ट ऑफिस की सुकन्या सौभाग्य योजना, बचत खाता खुलवाना, सी.एफएल.वित्त/विक्रय रू. 70 रूपये, कृषि विभाग में साईल हैल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा-15 जनवरी तक, शत-प्रतिशत पंजीयन करना, भावांतर योजना। खाद्य विभाग में प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, पात्रता पर्ची सूची प्राप्त करना, पशु चिकित्सा/डेयरी आचार्य विद्या सागर में पशुपालन के प्रकरण तैयार करना, स्व.सहायता समूह के प्रकरण तैयार करना, कुक्कुट पालन के प्रकरण तैयार करना, उद्योग विभाग में स्वरोजगार योजनाओं का पंजीयन, उद्यानिकी विभाग प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सब्जी विस्तार योजना, महिला बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता की नियमित उपस्थिति, संझा चूल्हा , स्वास्थ्य विभाग में मैदानी चिकित्सा कर्मियों का मुख्यालय पर निवास, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मिशन इन्द्रधनुष, पल्स पोलियों 0-05 वर्ष, यूडीआईडी निःशक्तजन कार्ड वितरण , लोक स्वास्थ्य यांत्रीकी विभाग की, नल-जल योजना का सत्यापन, घर-घर पानी हो, गा्रमीण विकास विभाग में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मॉर्निग फॉलोअप, मनरेगा योजना में सभी जरूरतमदों को रोजगार उपलब्ध कराना,संभावित पेंशनरों का चिन्हांकन करना, प्रत्येक पंचायत में दिये टेंकर का उपयोग निर्धारित किराये पर देना। प्रत्येक फलिया में तालाब हेतु जगह का चयन, भवन संनिर्माण एवं कर्मकार मंडल की योजना के प्रकरण, आनंदम साथीदार भवन की स्थापना, ग्राम पंचायत एवं कोटवार की शिकायत की पंजी संधारित करना, राजस्व विभाग के नामांतरण बंटवारा, खसरे बी-1/अतिक्रमण/ वसूली का मौके पर समझौता व निराकरण करना, जनजातीय कार्य विभाग प्रत्येक स्कूल में विद्युतीकरण, प्रत्येक स्कूल में पेयजल की व्यवस्था, वन विभाग में वनाधिकर पट्टो का निराकरण, सभी डिप्टी रेजर्स एवं फारेस्ट गार्ड की उपस्थिति ।सभी विभाग प्रमुख संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रतिदिन गुगलशीट में इन्ट्री करायेगे तथा जानकारी का संकलन जिला स्तर पर किया जावेगा। इस संबंध में जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका नं. 07392-244201 रहेगा। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी श्री सुधीर सिंह कुशवाह अवेषक जिला पंचायत समस्त जानकारी का संकलन करेगे।
जात्रा का समय------
जात्रा प्रतिदन निर्धारित दिवस को निर्धारित ग्राम में प्रातः 10.00 बजे ग्राम में पहुॅचेगी तथा ग्राम के एक प्रमुख स्थान पर समस्त ग्रामवासियो को एकत्रित कर प्रातः 10.00 से 12 बजे तक ग्राम में चौपाल का आयोजन किया जायेगा। दोपहर 12.00 बजे के पश्चात गॉव के विभन्न फलियों में घर-घर जाकर तथा प्रत्येक फलिये में कम से कम 1 घण्टा भम्रण एवं संपर्क करेगे। रात्रि में पुनः ग्राम चौपाल सायं 6.00 बजे से 8.00 बजे तक आयोजित की जावेगी। अगले दिवस प्रातः 5.00 बजे से मॉर्निग फालोअप एवं समग्र स्वच्छता अभियान की वास्तविक स्थिति का सर्वेक्षण करेगे तथा लोगो को खुले में शौच से मुक्ति के लिये एवं समग्र स्वच्छता के लियें भी प्रेरित करेगे। प्रातः 8.00 बजे अगले ग्राम हेतु जात्रा प्रस्थान करेगी।
जात्रा में शामिल होने वाले- प्रत्येक विकासखण्ड/तहसील स्तर पर 4 जात्राएॅ चलेगी। जो कि प्रत्येक राजस्व निरीक्षक वृत्त में 2 जात्राएॅ रहेगी। प्रत्येक जात्रा में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के कम से कम 8 छात्र सम्मिलित होगे। एवं संबंधित विभाग के ग्राम स्तरीय शासकीय सेवक ग्रामीणो को चिन्हित कर सेवाएॅ देगे। जात्रा को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सक्सेना एवं विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि सभी शासकीय सेवक इस कार्य को सेवा समझकर करे। जिन लोगो का काम होगा वे आपको हमेशा याद करेगे कि आपने उनके घर जाकर उनका काम किया। यह पुण्य कमाने का अवसर आपको मिला इसे गवाये नहीं।
झाबुआ-झाबुआ जिले में हर व्यक्ति तक पहुंचने एवं उसे पात्रतानुसार शासन की योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से सुशासन पखवाडे के अंतर्गत नागरिकों एवं क्षेत्रीय शिकायतो/समस्याओं के निराकरण के संबंध में ‘‘फलिंया-नू-जात्रा‘ का आयोजन किया जा रहा है। आज 8 जनवरी 2018 को जात्रा को सफल बनाने के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर से विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना और श्री दौलत भावसार ने जात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री के.सी. परते, सीईओ जनपद श्री वर्मा सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये संपूर्ण जिले में जात्राएॅ होगी, इस लिये आज सभी संबंधित जनपद मुख्यालय रामा, पेटलावद, मेघनगर, थांदला,झाबुआ से भी जात्रा को जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
14 विभागो की योजनाओं के बारे में होगी बात
जात्रा के दौरान शासकीय सेवक घर-घर पहुॅचकर 14 विभागो की प्राथमिकता वाली हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में लोगो से बात करेगे एवं पात्रतानुसार छूटे हुए लोगो को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। जिसमें म.प्र. राज्य पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण की सौभाग्य योजना, मुख्यमंत्री स्थायी पंप कनेक्शन योजना, पोस्ट ऑफिस की सुकन्या सौभाग्य योजना, बचत खाता खुलवाना, सी.एफएल.वित्त/विक्रय रू. 70 रूपये, कृषि विभाग में साईल हैल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा-15 जनवरी तक, शत-प्रतिशत पंजीयन करना, भावांतर योजना। खाद्य विभाग में प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, पात्रता पर्ची सूची प्राप्त करना, पशु चिकित्सा/डेयरी आचार्य विद्या सागर में पशुपालन के प्रकरण तैयार करना, स्व.सहायता समूह के प्रकरण तैयार करना, कुक्कुट पालन के प्रकरण तैयार करना, उद्योग विभाग में स्वरोजगार योजनाओं का पंजीयन, उद्यानिकी विभाग प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सब्जी विस्तार योजना, महिला बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता की नियमित उपस्थिति, संझा चूल्हा , स्वास्थ्य विभाग में मैदानी चिकित्सा कर्मियों का मुख्यालय पर निवास, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मिशन इन्द्रधनुष, पल्स पोलियों 0-05 वर्ष, यूडीआईडी निःशक्तजन कार्ड वितरण , लोक स्वास्थ्य यांत्रीकी विभाग की, नल-जल योजना का सत्यापन, घर-घर पानी हो, गा्रमीण विकास विभाग में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मॉर्निग फॉलोअप, मनरेगा योजना में सभी जरूरतमदों को रोजगार उपलब्ध कराना,संभावित पेंशनरों का चिन्हांकन करना, प्रत्येक पंचायत में दिये टेंकर का उपयोग निर्धारित किराये पर देना। प्रत्येक फलिया में तालाब हेतु जगह का चयन, भवन संनिर्माण एवं कर्मकार मंडल की योजना के प्रकरण, आनंदम साथीदार भवन की स्थापना, ग्राम पंचायत एवं कोटवार की शिकायत की पंजी संधारित करना, राजस्व विभाग के नामांतरण बंटवारा, खसरे बी-1/अतिक्रमण/ वसूली का मौके पर समझौता व निराकरण करना, जनजातीय कार्य विभाग प्रत्येक स्कूल में विद्युतीकरण, प्रत्येक स्कूल में पेयजल की व्यवस्था, वन विभाग में वनाधिकर पट्टो का निराकरण, सभी डिप्टी रेजर्स एवं फारेस्ट गार्ड की उपस्थिति ।सभी विभाग प्रमुख संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रतिदिन गुगलशीट में इन्ट्री करायेगे तथा जानकारी का संकलन जिला स्तर पर किया जावेगा। इस संबंध में जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका नं. 07392-244201 रहेगा। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी श्री सुधीर सिंह कुशवाह अवेषक जिला पंचायत समस्त जानकारी का संकलन करेगे।
जात्रा का समय------
जात्रा प्रतिदन निर्धारित दिवस को निर्धारित ग्राम में प्रातः 10.00 बजे ग्राम में पहुॅचेगी तथा ग्राम के एक प्रमुख स्थान पर समस्त ग्रामवासियो को एकत्रित कर प्रातः 10.00 से 12 बजे तक ग्राम में चौपाल का आयोजन किया जायेगा। दोपहर 12.00 बजे के पश्चात गॉव के विभन्न फलियों में घर-घर जाकर तथा प्रत्येक फलिये में कम से कम 1 घण्टा भम्रण एवं संपर्क करेगे। रात्रि में पुनः ग्राम चौपाल सायं 6.00 बजे से 8.00 बजे तक आयोजित की जावेगी। अगले दिवस प्रातः 5.00 बजे से मॉर्निग फालोअप एवं समग्र स्वच्छता अभियान की वास्तविक स्थिति का सर्वेक्षण करेगे तथा लोगो को खुले में शौच से मुक्ति के लिये एवं समग्र स्वच्छता के लियें भी प्रेरित करेगे। प्रातः 8.00 बजे अगले ग्राम हेतु जात्रा प्रस्थान करेगी।
जात्रा में शामिल होने वाले- प्रत्येक विकासखण्ड/तहसील स्तर पर 4 जात्राएॅ चलेगी। जो कि प्रत्येक राजस्व निरीक्षक वृत्त में 2 जात्राएॅ रहेगी। प्रत्येक जात्रा में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के कम से कम 8 छात्र सम्मिलित होगे। एवं संबंधित विभाग के ग्राम स्तरीय शासकीय सेवक ग्रामीणो को चिन्हित कर सेवाएॅ देगे। जात्रा को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सक्सेना एवं विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि सभी शासकीय सेवक इस कार्य को सेवा समझकर करे। जिन लोगो का काम होगा वे आपको हमेशा याद करेगे कि आपने उनके घर जाकर उनका काम किया। यह पुण्य कमाने का अवसर आपको मिला इसे गवाये नहीं।