महिलाओं/छात्राओ के पिंक ड्रायविंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ-परिवहन विभाग और महिला सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार महिलाओ एवं छात्राओं के निःशुल्क लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए आरटीओ कार्यालय झाबुआ में 5 जनवरी को शिविर लगाकर निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये।
कैप की शुरूआत में जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में परिवहन विभाग की सहभागिता की रूपरेखा प्रस्तुत की गई एवं रोचक तरीके से हेलमेट पहनने के फायदे बताते हुए हेलमेट पहनने हेतु औरो को प्रेरित करने एवं विभिन्न शुभ अवसरो पर हेलमेट को गिफ्ट के रूप में देने की आदत डालने पर जोर दिया। साथ ही यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखने की जानकारी दी। 
पिंक लायसेंस कैप में स्कूलो एवं महाविद्यालय की कुल 258 शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये व कार्यालय द्वारा सभी लायसेंस जारी कर महिला बाल विकास विभाग द्वारा वितरण करने हेतु सौपे गये। महिलाओं व छात्राओं के लायसेंस बनायें जाने हेतु कैप जारी रहेगा शिविर में जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल सहित स्टॉफ के महेन्द्र पारिया उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !