वागलावाट में लोक कल्याण शिविर संपन्न,,,,,,लडकियो का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं करे-----जिप सीईओ श्रीमती जमना भिड़े

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा
झाबुआ-ग्राम वागलावाट जनपद पंचायत रामा में आज लोक कल्याण शिविर आयोजित कर ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सीईओ जनपद श्री टांक  सहित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं प्राप्त आवेदनो का निराकरण किया गया।  
शिविर में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भिडे ने ग्रामीणो को बताया कि जिले के बच्चों का डॉक्टर एवं इंजीनियर बनने के लिए चयन हुआ है। इसलिए लडका लडकी दोनो को पढाये ताकि जिले के बच्चे डॉक्टर इंजीनियर एवं प्रशासनिक ऑफीसर बन सके। जिन बच्चों की पढाई में रूचि है, उनकी शिक्षा व्यवस्था के लिए भी सरकार द्वारा सब तरह से सहयोग किया जा रहा है। एवं ऐसे बच्चे जो पढाई में कमजोर है एवं आगे पढना नही चाहते ऐसे बच्चे भी निराश न हो शासन द्वारा उनको स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद स्वयं का कारोबार करने के लिए बैंक से ऋण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा करवाई जाएगी। आप सभी अपने बच्चों को स्कूल भेजकर उनकी पढाई पूर्ण अवश्य करवाये।
लडकियो का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं करे-----
शिविर में बताया गया कि बच्चो की शिक्षा व्यवस्था के लिये बच्चो को छात्रावास आश्रम में रख कर उनकी शिक्षा पूरी करवाई जा रही है। आप लडकियो की शिक्षा भी पूरी करवाये एवं 18 वर्ष से कम उम्र में उनका विवाह नहीं करे। शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ भी ले ग्रामीण जन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए सामूहिक विवाह करे कम से कम 5 जोडो का एवं यदि भवन सह अन्य कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन हो, तो एकल विवाह में भी 25 हजार रूपये तक की सहायता एवं स्मार्ट फोन दिया जाएगा। किसान भावांतर योजना का लाभ भी ले।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !