अमित शर्मा
झाबुआ-परिवहन विभाग और महिला सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार महिलाओ एवं छात्राओं के निःशुल्क लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए आरटीओ कार्यालय झाबुआ में शिविर लगाकर निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये।कैप की शुरूआत में जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में परिवहन विभाग की सहभागिता की रूपरेखा प्रस्तुत की गई एवं रोचक तरीके से हेलमेट पहनने के फायदे बताते हुए हेलमेट पहनने हेतु औरो को प्रेरित करने एवं विभिन्न शुभ अवसरो पर हेलमेट को गिफ्ट के रूप में देने की आदत डालने पर जोर दिया।
पिंक लायसेंस कैप में कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, कैथोलिक मिशन स्कूल एवं कन्या महाविद्यालय की कुल 129 शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये व कार्यालय द्वारा सभी लायसेंस जारी कर महिला बाल विकास विभाग द्वारा वितरण करने हेतु सौपे गये, शेष 450 महिलाओं व छात्राओं के लायसेंस बनायें जाने हेतु कैप जारी रहेगा आईपीएस स्कूल एवं केशव इटरनेशनल स्कूल झाबुआ की और से छात्राओं को लाने ले जाने हेतु स्कूल बस की व्यवस्था की गई। शिविर में जिला परिवहन अधिकारी के अलावा अधीक्षक संप्रेक्षण गृह झाबुआ के श्री छगनसिंह बामनिया, प्रधान आरक्षक मनीष केम, स्टॉफ के महेन्द्र पारिया उपस्थित थे।