सीएम शिवराज के स्वागत सम्मान कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाये आरती भानपुरिया के नेत्रत्व में झाबुआ से भोपाल पहुंची’

JHABUA ABHITAK

दुराचारियों पर फांसी का काल है बेटियों की ढाल है माटी का लाल है -शिवराज सिंह चौहान’
अमित शर्मा
झाबुआ ।  दुष्कर्म को फांसी के समर्थन में झाबुआ जिले की महिलाओं के हजारों हाथ मामा शिवराज के समर्थन में उठे गुरुवार को भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान पर मामा शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्र बुद्धे भाजपा के राज्य  अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस लोक स्वास्थ्य यांत्रिक मंत्री श्रीमती कुसुम महदेले नगर विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह महिला एवं बाल विकास अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुश्री लता एलकर श्रीमती साधना सिंह सांसद ज्योति धुर्वे पूर्व महापौर श्रीमती ष्णा गौड़ ,भाजपा नेत्री उषा ठाकुर ,महिला मोर्चा भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा आर्य भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री माया नरोगिया एवं प्रज्ञा त्रिपाठी भाजपा जिला अध्यक्ष झाबुआ दौलत भावसार  भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया भारतीय जनता पार्टी के युवा झाबूआ उपाध्यक्ष फकीरचंद राठौड़ एवं कार्यालय मंत्री श्री महेंद्र तिवारी,मंत्री राजा ठाकुर प्रदेश के भाजपा के कई विधायक सांसद एवं पदाधिकारियों मंच पर उपस्थित थे सर्वप्रथम समस्त मंचासीन अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई तत्पश्चात यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा कन्या पूजन किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन सो मधुर आवाज में मंच संचालन कर रही भाजपा की ष्णा गौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए बताया कि दुष्कर्मियों को फांसी के संबंध में भाजपा सरकार और आदरणीय मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाएं व्यापक रूप से चलाई जा रही है बेटियों के प्रति घृणित विचार रखने वालों के खिलाफ अभियान भी चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम में प्रथम वक्ता के रूप में भाजपा की भाजपा की उषा ठाकुर ने अपने विचार रखे साथी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर ने भी सबको इस नेक कार्य के समर्थन में आने की बात कहकर अपनी खुशी जाहिर की आदरणीय यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फांसी कानून के पक्ष में व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाकर उक्त आयोजन को सम्मान समारोह का नाम ना देकर संकल्प प्रोग्राम का नाम दिया बेटियों के लिए 24 घंटे ततपर रहने की बात शासन-प्रशासन को कही।
’झाबुआ जिले का आदिवासी नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र’-----
यशस्वी मुख्यमंत्री के स्वागत सम्मान संकल्पों प्रोग्राम में झाबुआ का आदिवासी लोक नृत्य अपनी विशेष वेशभूषा में भोपाल पहुंचा विशेष आकर्षण के केंद्र में झाबुआ की वेशभूषा सिर पर पगड़ी गले हाड़ी हाथ का भूरिया कमर बेल्ट एवं आदिवासी वेशभूषा के साथ धनुष बाण लिए सजेली की टीम ने मंच पर अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिस में मंचासीन अतिथियों के साथ-साथ कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हजारों महिलाओं का मन मोह लिया जो कि तारीफ के काबिल और देखते ही बनता है झाबुआ जिले की इस अनूठी पहचान और संस्ति ने सबका मन मोह लिया।

’कार्यक्रम में झाबुआ से कई संगठनों ने भोपाल में की शिरकत’----
झाबुआ जिले से धार्मिक संगठन सुशीला दवे, श्रीमती राठौड़, श्रीमती पंचाल श्रीमती शर्मा, श्रीमती माया शर्मा श्रीमती तरुणा गुप्ता, साथी सीनियर एडवोकेट महिला आयोग की अर्चना राठौर स्वयं सहायता समूह से सजेली फाटक ,वसुनिया फलियां, सुतरेटी, खोखर खादन, तलाव फलिया, राणापुर नर्सिंग हस्पिटल से 50 बालिकाओं का समूह एवं झाबुआ भाजपा महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष फुंदी बाई सारंगी, सुनीता ट्रेलर रानापुर जिला महामंत्री राधा वसुनिया जिलामंत्री अर्चना शर्मा, शायरा खान, सुनीता राठौर जिलाकोषाध्यक्ष जया तिवारी जिला मीडिया प्रभारी साक्षी गुप्ता मंडल अध्यक्ष झाबुआ की मयूरी चौहान राणापुर से ज्योति जोशी कल्याणपुरा से गोरा मैली वार पेटलावद से शालिनी यादव मेघनगर महामंत्री रेखा शर्मा एवं झाबुआ जिले की हजारों महिलाओं ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर महिला सुरक्षा हेतु संकल्पित हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !