अमित शर्मा
झाबुआ। रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा शनिवार को लोक अदालत में आने वाले पक्षकारों, सेवा दे रहे कर्मचारियों के साथ अन्य समस्तजनों के लिए भोजन के पैकेट वितरण का कार्यक्रम का रखा गया। जिसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधी एके तिवारी, कलेक्टर आशीश सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन ने किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान 1 हजार पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समस्त अतिथियों ने रोटरी क्लब के इस कार्य की सराहना की एवं कहा कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से ग्रामीणजन लोक अदालत में अपने प्रकरणों के निराकरण के लिए सुबह से ही आ जाते है एवं प्रकरण निराकरण के दौरान उन्हें काफी समय तक भूखे-प्यासे ही रहना पड़ता है। ऐसे में रोटरी क्लब द्वारा पक्षकारगणों एवं लोक अदालत में सेवाएं दे रहे समस्त स्टॉफ के लिए की गई यह व्यवस्था काफी प्रसांनीय है एवं तारिफे काबिल है। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन यावंत भंडारी एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने बताया कि क्लब द्वारा पिछली बार की लोक अदालत के दौरान स्टॉल लगाकर समस्तजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।
1 हजार पैकेट वितरित किए-----
पूरे कार्यक्रम के दौरान क्लब द्वारा करीब 1 हजार भोजन के पैकेट बांटे गए। भोजन वितरण के दौरान वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का, जयेन्द्र बैरागी, अमितसिंह जादौन (यादव), हिमां त्रिवेदी, रोटरेक्ट क्लब से दौलत गोलानी, राके पोतदार (सोनी) आदि ने अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।