ईश्वर ने दिए है दोनों हाथ मानव सेवा के लिए..जर्मन डॉक्टर बारबरा वनीला
अमित शर्मा
झाबुआ/मेघनगर - मेघनगर मानव सेवा शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी रोटरी क्लब अपना का अधिष्ठापन शपथ विधि समारोह एवं रोटरी क्लब मंडल 3040 मंडल व जीवन ज्योति हेल्थ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्लास्टिक सर्जरी निशुल्क शिविर का समापन गुरुवार शाम 4:00 बजे हुआ इस अवसर पर शपथ विधि समारोह के मुख्य अतिथि झाबुआ कलेक्टर आशीष सक्सेना ,सीएमएचओ डी एस चौहान PdG नरेद्र जैन शपथ अधिकारी रोटेशन सत्यनारायण लाठी बिसप स्वामी बसील भूरिया फ़ा पीटर खराडी औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष प्रफुल्ल गादिया,ए.जी. बहादुर सिंह चौहान रोटेरियन समाजसेवी विनोद बाफना रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष जयंत सिंघल रोटरी क्लब पूर्व सचिव जिमि निर्मल वर्तमान अधयक्ष मांगीलाल नायक सचिव कयूम खान, डॉ मारकुस ,डॉ किशोर नायक ,डॉ नीरज मंडलोई ,डॉ मरिया, डॉ प्रेम प्रकाश तवर जर्मनी 10 डॉक्टरों की टीम एवं 3040मंडल के अन्य 7 क्लब की गरिमय आतिथ्य उपस्थित में सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत गुजरात के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा निर्गुण भजन म्यूजिक की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया मीटिंग का कॉल टू ऑडर असिस्टेंट गवर्नर बहादुर सिंह चौहान द्वारा किया गया चतुर्वेद मंत्र रोटरी क्लब आजाद झाबुआ के अजय रामावत द्वारा किया गया तत्पश्चात मंचासीन समस्त अतिथियों डॉक्टर की टीम का पुष्प गुच्छ से रोटरी क्लब के समस्त सदस्यों द्वारा किया गया वर्ष 2016 एवं 17 में किए गए रोटरी क्लब द्वारा सेवा शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयंत सिंघल के कार्यकाल के बारे में विनोद जी बाफना जानकारी साझा की गई।
रोटरी क्लब अपना के सदस्य को दिलाई गई शपथ
मानव सेवा के लक्ष्य को प्रथम सेवा मानकर रोटरी क्लब अपना के शपथ अधिकारी सत्यनारायण लाठी पी डी जी द्वारा प्रथम तो पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव का बैच एवं पिन ट्रांसफर करवाया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष जयंत सिंघल ने मांगीलाल नायक को अध्यक्षता का बेच ट्रांसफर किया तत्पश्चात पूर्व सचिव जिमी निर्मल ने अपना पिन नव सचिव कयूम खान को पिन ट्रांसफर किया तत्पश्चात नवीन रोटेरियन डॉ असीम विश्वास ,उद्योगपति सलीम शेरानी एवं मन्नूसिंह खातेडिया व रुपेंद्र राठोर को शपथ अधिकारी द्वारा रो.पिन लगाई गई तत्पश्चात रोटरी क्लब अपना मेघनगर बोर्ड की घोषणा की गई जिसमें रोटरी क्लब अपना मेघनगर उपाध्यक्ष राजेश भंडारी सचिव महेश प्रजापत ,रुपेंद्र राठौड़ डायरेक्टर भरत मिस्त्री डायरेक्टर विनोद बाफना डायरेक्टर निलेश भोजपुरिया डायरेक्टर पंकज राका कोषाध्यक्ष मनीष सोनी मीडिया प्रभारी सुमित मूथा एवं रोटेरियन संजय गुप्ता, बिजेंद्र नायक रोटेरियन हितेश खतेडीया आदि समस्त रोटेरियन को सेवा के कार्य की शपथ दिलाई गई साथी नवांगत अध्यक्ष वर्ष 17/ 18 श्री मांगीलाल नायक द्वारा 1 जुलाई 2017 से दिसंबर 2017 तक किए गए शिक्षा सेवा के एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में एवं आगामी माह दिसंबर से महा जुलाई तक किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी व्रत बताएं।
उत्कर्ष सेवा के कार्य में इन डॉक्टरों का हुआ सम्मान
सेवा ही लक्ष्य को जीवन में सरोबारित कर जर्मन देश से पधारे डॉक्टर की टीम के साथ साथ स्थानीय डॉक्टर की टीम ने भी प्लास्टिक सर्जरी शिविर में अपनी सेवाएं दी इस हेतु रोटरी क्लब द्वारा इन डॉक्टरों को सम्मानित किया गया जिसमें डॉक्टर वनीला डॉक्टर रफेल डॉ मेरिता डॉक्टर बारबरा डॉ वेरा, डॉ ऐलेक्सी डॉ गेबी डॉ मारकुश, डॉ मारिया , डॉ प्रेम प्रकाश तवर डॉ किशोर नायक डॉ नीरज मंडलोई इनको उत्कर्ष स्वास्थ्य के क्षेत्र में निःशुल्क सेवा देने का सम्मान रोटरी क्लब द्वारा दिया गया।
समाजसेवियों एवं विभिन्न संस्थाओं का भी हुआ नेक कार्य के लिए सम्मान
मेघनगर में ग्रीष्म ऋतु में ठंडे पानी की निशुल्क सेवा रेल यात्रियों और बस स्टैंड पर सेवा देना या फिर ठंड के दिनों में जगह-जगह असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल,गरम कपड़े वितरित करना या कोई भी मानव सेवा शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्थिक शारीरिक व मानसिक रूप से सेवा देने के लिए मेघनगर के अजय वीर सिंह उद्योगपति साथी समाजसेवी सुरेशचंद स्व पूरणमल जैन ,झाबुआ के सीनियर एडवोकेट उमंग सक्सेना झाबुआ के समाजसेवी अजय रामावत समाजसेवी, परम पूज्य दादी स्वर्गीय वागरेचा 8 दिसंबर को पुण्यतिथि के उपलक्ष में रोटरी क्लब में सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर में अल्पाहार नाश्ता पंकज हंसमुख वागरेचा की रही ,ठंडा पानी निःषुल्क राकेश लोढ़ा, पंकज लालवानी पद्मावती मेडिकल झाबुआ डॉ हिमांशू जोशी,, मेघनगर नगर परिषद ,उद्योगपति अनिल दुबे, हितेश पडियार ,विजय जोशी रमेश में मेंरावत टेंट की सेवा में नीलेश सोनी साथी भोजन वितरण सेवा राजेश गांधी एवं उनकी पूरी टीम गणेश महिला मंडल मेघनगर की पूरी टीम जीवन ज्योति हॉस्पिटल का ओ .टी. स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा भी शासकीय नर्सिंग की जो टीम रोटरी क्लब के सेवा के क्षेत्र में समय-समय पर कार्य करती है उनका भी स्वागत एवं सम्मान सील्ड व मोमेंटो देकर किया गया साथी रमीला बाई हंशी बाई सोलंकी का भी सम्मान उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया।अखिल भारतीय राजेंद्र जैन महिला परिषद् निःषुल्क ऑपरेशन मरीजों को वितरण किए कंबल
मेघनगर रोटरी क्लब अपना के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी व रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी सुमित मुथा द्वारा जितने भी ऑपरेशन करवाने वाले मरीज हैं उन 65 मरीजों को अखिल भारतीय महिला परिषद की ओर से गर्म कंबल वितरित किया जाए जिसमें महिला परिषद की वरिष्ठ सदस्य विमला कोठारी अध्यक्ष सुनीता मुथा, उपाध्यक्ष साधना लुनिया, कोषाध्यक्ष अर्चना कांवडीया, सुभद्रा भंडारी कविता भंडारी ,सपना राका, शालिनी,शशि,शालू राका, वर्षा जैन एवं रुचिता कांवडीया ने समस्त ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को कंबल वितरित किए।
अमित शर्मा
झाबुआ/मेघनगर - मेघनगर मानव सेवा शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी रोटरी क्लब अपना का अधिष्ठापन शपथ विधि समारोह एवं रोटरी क्लब मंडल 3040 मंडल व जीवन ज्योति हेल्थ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्लास्टिक सर्जरी निशुल्क शिविर का समापन गुरुवार शाम 4:00 बजे हुआ इस अवसर पर शपथ विधि समारोह के मुख्य अतिथि झाबुआ कलेक्टर आशीष सक्सेना ,सीएमएचओ डी एस चौहान PdG नरेद्र जैन शपथ अधिकारी रोटेशन सत्यनारायण लाठी बिसप स्वामी बसील भूरिया फ़ा पीटर खराडी औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष प्रफुल्ल गादिया,ए.जी. बहादुर सिंह चौहान रोटेरियन समाजसेवी विनोद बाफना रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष जयंत सिंघल रोटरी क्लब पूर्व सचिव जिमि निर्मल वर्तमान अधयक्ष मांगीलाल नायक सचिव कयूम खान, डॉ मारकुस ,डॉ किशोर नायक ,डॉ नीरज मंडलोई ,डॉ मरिया, डॉ प्रेम प्रकाश तवर जर्मनी 10 डॉक्टरों की टीम एवं 3040मंडल के अन्य 7 क्लब की गरिमय आतिथ्य उपस्थित में सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत गुजरात के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा निर्गुण भजन म्यूजिक की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया मीटिंग का कॉल टू ऑडर असिस्टेंट गवर्नर बहादुर सिंह चौहान द्वारा किया गया चतुर्वेद मंत्र रोटरी क्लब आजाद झाबुआ के अजय रामावत द्वारा किया गया तत्पश्चात मंचासीन समस्त अतिथियों डॉक्टर की टीम का पुष्प गुच्छ से रोटरी क्लब के समस्त सदस्यों द्वारा किया गया वर्ष 2016 एवं 17 में किए गए रोटरी क्लब द्वारा सेवा शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयंत सिंघल के कार्यकाल के बारे में विनोद जी बाफना जानकारी साझा की गई।
रोटरी क्लब अपना के सदस्य को दिलाई गई शपथ
मानव सेवा के लक्ष्य को प्रथम सेवा मानकर रोटरी क्लब अपना के शपथ अधिकारी सत्यनारायण लाठी पी डी जी द्वारा प्रथम तो पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव का बैच एवं पिन ट्रांसफर करवाया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष जयंत सिंघल ने मांगीलाल नायक को अध्यक्षता का बेच ट्रांसफर किया तत्पश्चात पूर्व सचिव जिमी निर्मल ने अपना पिन नव सचिव कयूम खान को पिन ट्रांसफर किया तत्पश्चात नवीन रोटेरियन डॉ असीम विश्वास ,उद्योगपति सलीम शेरानी एवं मन्नूसिंह खातेडिया व रुपेंद्र राठोर को शपथ अधिकारी द्वारा रो.पिन लगाई गई तत्पश्चात रोटरी क्लब अपना मेघनगर बोर्ड की घोषणा की गई जिसमें रोटरी क्लब अपना मेघनगर उपाध्यक्ष राजेश भंडारी सचिव महेश प्रजापत ,रुपेंद्र राठौड़ डायरेक्टर भरत मिस्त्री डायरेक्टर विनोद बाफना डायरेक्टर निलेश भोजपुरिया डायरेक्टर पंकज राका कोषाध्यक्ष मनीष सोनी मीडिया प्रभारी सुमित मूथा एवं रोटेरियन संजय गुप्ता, बिजेंद्र नायक रोटेरियन हितेश खतेडीया आदि समस्त रोटेरियन को सेवा के कार्य की शपथ दिलाई गई साथी नवांगत अध्यक्ष वर्ष 17/ 18 श्री मांगीलाल नायक द्वारा 1 जुलाई 2017 से दिसंबर 2017 तक किए गए शिक्षा सेवा के एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में एवं आगामी माह दिसंबर से महा जुलाई तक किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी व्रत बताएं।
उत्कर्ष सेवा के कार्य में इन डॉक्टरों का हुआ सम्मान
सेवा ही लक्ष्य को जीवन में सरोबारित कर जर्मन देश से पधारे डॉक्टर की टीम के साथ साथ स्थानीय डॉक्टर की टीम ने भी प्लास्टिक सर्जरी शिविर में अपनी सेवाएं दी इस हेतु रोटरी क्लब द्वारा इन डॉक्टरों को सम्मानित किया गया जिसमें डॉक्टर वनीला डॉक्टर रफेल डॉ मेरिता डॉक्टर बारबरा डॉ वेरा, डॉ ऐलेक्सी डॉ गेबी डॉ मारकुश, डॉ मारिया , डॉ प्रेम प्रकाश तवर डॉ किशोर नायक डॉ नीरज मंडलोई इनको उत्कर्ष स्वास्थ्य के क्षेत्र में निःशुल्क सेवा देने का सम्मान रोटरी क्लब द्वारा दिया गया।
समाजसेवियों एवं विभिन्न संस्थाओं का भी हुआ नेक कार्य के लिए सम्मान
मेघनगर में ग्रीष्म ऋतु में ठंडे पानी की निशुल्क सेवा रेल यात्रियों और बस स्टैंड पर सेवा देना या फिर ठंड के दिनों में जगह-जगह असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल,गरम कपड़े वितरित करना या कोई भी मानव सेवा शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्थिक शारीरिक व मानसिक रूप से सेवा देने के लिए मेघनगर के अजय वीर सिंह उद्योगपति साथी समाजसेवी सुरेशचंद स्व पूरणमल जैन ,झाबुआ के सीनियर एडवोकेट उमंग सक्सेना झाबुआ के समाजसेवी अजय रामावत समाजसेवी, परम पूज्य दादी स्वर्गीय वागरेचा 8 दिसंबर को पुण्यतिथि के उपलक्ष में रोटरी क्लब में सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर में अल्पाहार नाश्ता पंकज हंसमुख वागरेचा की रही ,ठंडा पानी निःषुल्क राकेश लोढ़ा, पंकज लालवानी पद्मावती मेडिकल झाबुआ डॉ हिमांशू जोशी,, मेघनगर नगर परिषद ,उद्योगपति अनिल दुबे, हितेश पडियार ,विजय जोशी रमेश में मेंरावत टेंट की सेवा में नीलेश सोनी साथी भोजन वितरण सेवा राजेश गांधी एवं उनकी पूरी टीम गणेश महिला मंडल मेघनगर की पूरी टीम जीवन ज्योति हॉस्पिटल का ओ .टी. स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा भी शासकीय नर्सिंग की जो टीम रोटरी क्लब के सेवा के क्षेत्र में समय-समय पर कार्य करती है उनका भी स्वागत एवं सम्मान सील्ड व मोमेंटो देकर किया गया साथी रमीला बाई हंशी बाई सोलंकी का भी सम्मान उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया।अखिल भारतीय राजेंद्र जैन महिला परिषद् निःषुल्क ऑपरेशन मरीजों को वितरण किए कंबल
मेघनगर रोटरी क्लब अपना के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी व रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी सुमित मुथा द्वारा जितने भी ऑपरेशन करवाने वाले मरीज हैं उन 65 मरीजों को अखिल भारतीय महिला परिषद की ओर से गर्म कंबल वितरित किया जाए जिसमें महिला परिषद की वरिष्ठ सदस्य विमला कोठारी अध्यक्ष सुनीता मुथा, उपाध्यक्ष साधना लुनिया, कोषाध्यक्ष अर्चना कांवडीया, सुभद्रा भंडारी कविता भंडारी ,सपना राका, शालिनी,शशि,शालू राका, वर्षा जैन एवं रुचिता कांवडीया ने समस्त ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को कंबल वितरित किए।