न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ। स्थानीय न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल में        
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बडी धुमधाम से सपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बिशप बसील भूरिया एसवीडी, विधायक शातिलाल बिलवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ जमना भीडे उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलिक कर किया गया। जिसके पशचात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ बिशप बसील भुरिया ने कहा विद्यार्थी की कडी मेहनत एवं एकता ने इस वृहद कार्यक्रम को सफल बनाया हैं। प्रदेश भर में बेटी बचाओं बेटी पढाओं को लेकर काम किया जा रहा है। वहीं आज इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बेटी बचाओं थीम पर बेटियों को बचाने की विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जो सिख दी जा रही है। वह बडी सराहनीय है। बेटा और बेटी दोनों एक समान है। वहीं कार्यक्रम के दौरान संस्था प्राचार्य फादर स्टीफन वीटी द्वारा र्वााक कार्यक्रमों की रिपोर्ट की जानकारी देने हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविशय की कामना की। वहीं शिक्षकों के अथक प्रयासों एवं उनकी मेहनत की भी सराहना की। उक्त जानकारी संस्था पीआरओ वैभव खराडी ने दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !