अमित शर्मा
झाबुआ-मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार कलेक्टर झाबुआ के आदेश पर 24 दिसम्बर 2017 को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस का आयोजन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण झाबुआ के तत्वाधान में स्थानीय बसंत काॅलोनी स्थित विपणन सेवा सहकारी संस्था झाबुआ के प्रांगण में आयोजन किया गया। जिला उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शांतिलाल बिलवाल , अध्यक्षता आदरणीय दौलत जी भावसार , नगर मण्डल अध्यक्ष बबलु जी सकलेचा जी , राजा ठाकुर युवा नेता ,नुरूद्दीन जी बोहरा नेशनल पेट्रोल पम्प झाबुआ , प्रभारी खाद्य अधिकारी श्री बीएस डुडवे, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी श्री चैहान, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज अंचल, नापतौल विभाग के श्री खांडवी , अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला सलाहकार श्री मुकुल जी सक्सेना ,उपभोक्ता हितेशी मंच के श्री जयंत जी बैरागी व कलेक्टोरेट स्पोटर्स झाबुआ के श्री जितेन्द्र जी शक्तावत, नरेश जी पुरोहित, नजरू मेढा ,शेलैन्द्र चैहान ,प्रदीप रामावत ,विनोद शर्मा,माॅगीलाल नायक अर्जुन बामनिया, दशरथ नायक ,राकेश जी सोनी ,राम सिंह हटिला, आदि व सैंकडों ग्रामीण उपभोक्ता की उपस्थिति में किया गया। उपभोक्ता संरक्षण के इस आयोजन में खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नेशनल पेट्रोल पम्प, जिला थोक भण्डार झाबुआ गैस एजेंसी,सुयश एचपी गैस एजेंसी मेघनगर द्वारा गैस संबंधी प्रर्दशनी लगाई गई । कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय माननीय विधायक महोदय द्वारा जिक्र किया गया कि सभी उपभोक्ता को संगठित होकर अपने अधिकारो के प्रति सतर्क होना चाहिए। आयोजन को विकासखण्ड स्तर तथा जमीनी स्तर तक पहुॅचाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री दौलत जी भावसार जी द्वारा बताया कि इस आयोजन के माध्यम से हितग्राहियों को मध्यप्रदेश शासन व केन्द्र शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करना चाहिए। विभागीय प्रचार प्रसार व आयोजन के प्रति हर्ष व्यक्त किया गया। नरूद्दीन जी बोहरा नेशनल पेट्रोल पम्प द्वारा अपने संक्षिप्त व्यक्तव्य में संबाोधित किया कि अब उपभोक्ता संबंधी काफी कार्य किये गये है। कंपनियो के द्वारा भी उपभोक्ता को काफी सुविधा दी जा रही है।
एसडीओपी परिहार का किया सम्मान----
आयोजन के सुभ अवसर पर कलेक्टोरेट स्पोटर्स झाबुआ के श्री जितेन्द्र जी शक्तावत ,नरेश जी पुरोहित,नजरू मेढा, रिेकु चैहान व सभी अतिथियों के द्वारा 31 दिसम्बर 2017 को सेवा निर्वत होने वाले पुलिस विभाग के आदरणीय श्री एसआर परिहार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस का सम्मान मोमेण्टो तथा शाॅल व श्रीफल के द्वारा किया गया। आभार श्री चैहान ,जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा किया गया। व संचालन श्री एसएस गामड ,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के द्वारा किया गया।