अमित शर्मा
झाबुआ/मेघनगर- मेवाड़ा कलाल समाज राष्ट्रीय कलचुरी महासंघ का समाज की भारत देश जनता में 7% की आबादी है यह समाज मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि कई बड़े राज्यों में इस समाज के समाज जन निवास करते हैं। कलाल समाज के कुलदेवता राजा श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन एवं हैहयवंश से चले आ रहे हैं वंश को आज मध्य प्रदेश एवं उसे कई प्रदेशों में कलचुरी कलार व कलवार नाम से संबोधित किया जाता है कुछ दिनों पहले हुए मेवाड़ा कलाल समाज झाबुआ अलीराजपुर शपथविधी एवं सम्मान समारोह आयोजन झाबुआ में राष्ट्रीय संयोजक अर्चना जायसवाल के द्वारा नारी शक्ति सम्मान में श्रीमती आरती निलेश भानपुरिया मेघनगर एवं श्रीमती राजेशबाला भटेवरा पेटलावद का सम्मान समाज सेवा एवं महिलाओं को अग्रणी पंक्ति में लाने के प्रयास हेतु किया गया जिसे देखते हुए मंगलवार को राष्ट्रीय कलचुरी महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक अर्चना जायसवाल द्वारा श्रीमती आरती भानपुरिया को राष्ट्रीय कलचुरी(कलाल) महासंघ का मध्य प्रदेश सचिव एवं श्रीमती राजेश बाला भटेवरा पेटलावद को कलचुरी समाज जिला झाबुआ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया नियुक्ति के बाद झाबुआ में मेवाड़ा कलाल समाज के न्यास समिति के अध्यक्ष श्री शांतिलाल पडियार पूर्व अध्यक्ष श्री जयंतीलाल बसेर वर्तमान अध्यक्ष श्री डाडम चंद्र लोदावरा एवं झाबुआ जिले के कलाल समाज के 14 वार्ड पार्षद साथी वरिष्ठ कमेटी के सभी सदस्य एवं युवा कोर कमेटी के समस्त सदस्यों व समाजजनों द्वारा दूरभाष पर बधाइयों का दौर एवं दोनों ही पदाधिकारियों के घर समाजसेवियों एवं महिला मित्रों का बधाइयों का दौर जारी है इन नियुक्तियों से जिले की कलाल महिला शक्ति में हर्ष की लहर व्याप्त है एवं आने वाले समय में समाज को नई दिशा दशा अग्रिम पंक्ति में लाकर समाज का भविष्य सुधारने में नव न्युक्त पदाधिकारियों की विशेष भूमिका रहेगी।
झाबुआ/मेघनगर- मेवाड़ा कलाल समाज राष्ट्रीय कलचुरी महासंघ का समाज की भारत देश जनता में 7% की आबादी है यह समाज मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि कई बड़े राज्यों में इस समाज के समाज जन निवास करते हैं। कलाल समाज के कुलदेवता राजा श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन एवं हैहयवंश से चले आ रहे हैं वंश को आज मध्य प्रदेश एवं उसे कई प्रदेशों में कलचुरी कलार व कलवार नाम से संबोधित किया जाता है कुछ दिनों पहले हुए मेवाड़ा कलाल समाज झाबुआ अलीराजपुर शपथविधी एवं सम्मान समारोह आयोजन झाबुआ में राष्ट्रीय संयोजक अर्चना जायसवाल के द्वारा नारी शक्ति सम्मान में श्रीमती आरती निलेश भानपुरिया मेघनगर एवं श्रीमती राजेशबाला भटेवरा पेटलावद का सम्मान समाज सेवा एवं महिलाओं को अग्रणी पंक्ति में लाने के प्रयास हेतु किया गया जिसे देखते हुए मंगलवार को राष्ट्रीय कलचुरी महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक अर्चना जायसवाल द्वारा श्रीमती आरती भानपुरिया को राष्ट्रीय कलचुरी(कलाल) महासंघ का मध्य प्रदेश सचिव एवं श्रीमती राजेश बाला भटेवरा पेटलावद को कलचुरी समाज जिला झाबुआ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया नियुक्ति के बाद झाबुआ में मेवाड़ा कलाल समाज के न्यास समिति के अध्यक्ष श्री शांतिलाल पडियार पूर्व अध्यक्ष श्री जयंतीलाल बसेर वर्तमान अध्यक्ष श्री डाडम चंद्र लोदावरा एवं झाबुआ जिले के कलाल समाज के 14 वार्ड पार्षद साथी वरिष्ठ कमेटी के सभी सदस्य एवं युवा कोर कमेटी के समस्त सदस्यों व समाजजनों द्वारा दूरभाष पर बधाइयों का दौर एवं दोनों ही पदाधिकारियों के घर समाजसेवियों एवं महिला मित्रों का बधाइयों का दौर जारी है इन नियुक्तियों से जिले की कलाल महिला शक्ति में हर्ष की लहर व्याप्त है एवं आने वाले समय में समाज को नई दिशा दशा अग्रिम पंक्ति में लाकर समाज का भविष्य सुधारने में नव न्युक्त पदाधिकारियों की विशेष भूमिका रहेगी।