प्रत्येक घर होगा रोशन सभी को मिलेगी बिजली,सौभाग्य योजना का हुआ शुभारंभ

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ-सौभाग्य योजना के शुभारंभ के लिए आज स्थानीय एमपीईबी कार्यालय झाबुआ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया ने कहां कि शासन ने जिस तरह हर झोपडे में रहने वाले व्यक्ति को आवास उपलब्ध करवाया है उसी तरह हर घर में बिजली भी उपलब्घ करवाई जाएगी। सौभाग्य योजना से हर घर रोशन होगा। इसके लिए एमपीईबी के शासकीय सेवक अपने प्रयास कर रहे है, वे सराहनीय है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहां कि यह योजना सच में गरीब के घर में उजाला करेगी। गरीब को बिजली मिलेगी तो बच्चो की पढाई लिखाई अच्छे से हो पाएगी। साथ ही वह खेतो में सिंचाई कर फसल उत्पादन कर अपना आर्थिक विकास भी कर पाएगा। ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे बिजली का उपयोग करे एवं बिजली का बिल भी भरे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने विद्युत मण्डल के शासकीय सेवको से कहा कि एसीसी के डाटा के अलावा भी जो भी घर बिजली कनेक्शन से वंचित है, उन्हें बिजली उपलब्घ करवाये। इसके लिए यदि शासन से अतिरिक्त बजट की डिमांड करना हो, तो बताये। शासन से जिले के विकास के लिए जितना भी बजट आवश्यक होगा शासन से मांग करेगे पर हर गरीब के घर में बिजली पहुचाने की जिम्मेदारी आपकी है। कार्यक्रम में ग्राम उमरी में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से लाभान्वित हितग्राहियो को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। कार्यक्रम को नगर परिषद राणापुर की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गोविंद अजनार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में डीसी श्री यादव ने कंपनी की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं एसी श्री तोमर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए योजना के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षैत्र के हर गॉव में, हर फलिये मे, हर घर में सरकार द्वारा निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिये जा रहे है। योजना के तहत घर-घर सर्वे किया गया है। कनेक्शन देने के लिए घर मालिक से आवश्यक दस्तावेजो की प्रतियां जमा करवायी जा रही है। इस योजना के प्रथम चरण में शत-प्रतिशत गॉवो में विद्युतीकरण किया जाएगा। कंपनी प्रबंधन गांवों में घरों की संख्या, विद्युत लाइन एवं खंभे, ट्रांसफार्मर की स्थिति आदि का सर्वे करेगी। इस सर्वे के आधार पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होगी। इसके बाद विद्युतीकरण का काम शुरू किया जाएगा। झाबुआ जिले में 12 हजार को योजना का लाभ दिया जा चुका है एवं शेष छूटे उपभोक्ताओं को भी लाभ दिया जाएगा। 
बिजली कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना में गांव के हर घर में निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। घर में मीटर एवं एमसीबी यानि कटआउट बॉक्स और एक बोर्ड तथा एक बल्ब भी लगाया जाएगा। यह सारी प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। बीपीएल उपभोक्ता को निःशुल्क कनेक्शन दिया जाएगा एवं एपीएल से प्रतिमाह निर्धारित दर के हिसाब से बिल के साथ राशि जमा करवायी जाएगी। 
आधार कार्ड और फोटो लिए जाएंगे----
योजना में यह प्रावधान है कि जहां विद्युत खंभे या ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं है, योजना के तहत प्रत्येक घर के उपभोक्ता से उसका आधार कार्ड, वोटर कार्ड की छायाप्रति और फोटो लिए जाऐगे। 
प्रचार रथ को अतिथियो ने दिखाई हरी झण्डी---- 
सौभाग्य योजना के प्रचार-प्रसार के लिए अतिथियों ने प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ गांव गांव फलिये फलिये जाकर योजना का प्रचार करेगा। इस अवसर पर बडी संख्या में शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !