अमित शर्मा
म.प्र. तीर्थ स्थान व मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष विजय दुबे, मुख्य अतिथि
झाबुआ-शारदा गु्रप ऑफ एज्यूकेशन का वार्षिक उत्सव ‘वयं’ महाविद्यालय मैदान मे हजारों पालको व दर्षकों के बीच सम्पन्न हुआ। शारदा ग्रुप ऑफ एज्यूकेषन से जुड़ी संस्थाओं के केषव इंटरनेषनल, केषव विद्यापीठ, शारदा विद्या मंदिर, माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पद्म कॉलेज ऑफ एज्यूकेषन आदि के विद्यार्थियों का संयुक्त सांस्कृतिक महोत्सव वयं की दर्षकों ने मुक्त कंठ से सराहना की। लगभग 1500 से अधिक 23 नयनाभिराम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखने दर्षकगण रात 10.30 बजे तक डटे रहे पांडाल में जनसैलाब ऐसा रहा की पांव रखने तक की जगह नहीं थी।
उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि तीर्थ स्थान व मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष विजय दुबे थे। विषेष अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भुरिया, कलसिंह भाबर, भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी समिति सदस्य शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार, पूर्व न.पा. अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बबलु सकलेचा आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संचालक मण्डल के श्री ओम प्रकाष शर्मा, मयंक रूनवाल, श्रीमती किरण शर्मा, अर्थव शर्मा, क्रिया शर्मा, निधिता रूनवाल, कार्यक्रम प्रभारी विनय डामोर, संस्था प्रमुखदय श्रीमती अंबिका टवली, श्रीमती मीना शुक्ला, वंदना नायर, अल्पित गाँधी, श्रीमती त्रिवेदी, श्रीमती कंचन चौहान, राकेश शाह, रविन्द्र नायक आदि ने किया। उक्त आयोजन में फुटबॉल के राष्ट्रीय टीम में शामिल राष्ट्रीय गोलकीपर सत्यजीत बोर्डोलोई को 51 हजार का चैक, स्मृति चिन्ह, शॉल श्रीफल व सम्मान पत्र भेट कर किया गया। प्रत्येक प्रस्तुति के बाद विद्यार्थियों ने श्री सत्यजीत के साथ फोटो सेषन भी किया।
देषभक्ति व पौराणिक दृष्यों की नृत्य नाटिकाओं ने किया अभिभुत।
मिडिया प्रभारी निसार पठान, राजेष चौहान ने बताया कि उक्त आयोजन की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पष्चात् नर्सिंग कॉलेज की नवीन छात्राओं को शपथ दिलाई गई व केषव विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने संगीतमय स्वर लहरियों के बीच भावपूर्ण ढंग से वंदे मातरम् की सामुहिक प्रस्तुति से राष्ट्रीयता का संचार किया। कार्यक्रम के दौरान शारदा विद्या मंदिर के बच्चों की प्रस्तुति में कान्हा रे गणपति की सभी ने सराहना की। पौराणिक दृष्य पर आधारित षिव पार्वती प्रसंग के साथ अघोरी तांत्रिको की वेषभुषा में बगड़ बम नृत्य ने अपनी अमिट छाप छोड़ी वहीं जम्मु कष्मिर के वर्तमान प्रसंगो की जीवंत दृष्य पर आधारित नृत्य ने देषभक्ति व साम्प्रदायिक सद्भावना का संदेष दिया। हॉरर नृत्य ने कुछ पल के लिये सभी दर्शको को रोमांचित कर दिया वहीं गलती से मिस्टेक नृत्य की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। झाबुआ जिले की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित नृत्य ए झामरू तथा चार-चार बंगड़ी नृत्य पर सभी दर्षक झुम उठे। उक्त आयोजन को देखने नगर सहित दूर दराज कस्बों रानापुर, मेघनगर, कल्याणपुरा, पारा, पिटोल, कालीदेवी आदि क्षेत्रो से भी पालकगण शामिल हुए। इन सभी नृत्यों को कॉरियोग्राफर आमीर पठान, चेतन विष्वकर्मा, रवि मचार, सागर व महावीर का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ जिनकी सभी ने सराहना की। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मकरंद आचार्य, रितेष शर्मा, डॉ. जगदीष मेहरा, मुकेष गणावा, श्रीमती सुनिता आचार्य, शचि भार्गव, का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन कपिल आहुजा द्वारा व आभार श्री ओम प्रकाष शर्मा ने माना।