अमित शर्मा
झाबुआ- पुलिस विभाग ने बालिकाओ की सुरक्षा को लेकर जनजागरुकता अभियान की शुरुआत की जो कि 11 नवम्बर से लेकर 25 नवम्बर तक चलेगा | इसके तहत पुलिस अधिकारी स्कूल , कालेज , गर्ल्स होस्टल कोंचिंग कलासेस आदि मे जाकर बालिकाओ को जागरुक करने के साथ उन्हे विधिक प्रावधानो की जानकारी देगे। शनीवार को इस अभियान की शुरुआत झाबुआ जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय से की गई जिसमें मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदौरिया व डी एस पी महिला सेल बबिता बामनिया उपस्थित थी साथ ही सब इंस्पेक्टर पलवी भाबर एप्रकाश चंद साठे व निर्भया मोबाइल से कविता एस्के , शासकीय महाविघालय के प्राचार्य सी.एस. चौहान भी उपस्थित थे।शनिवार सुबह ११ बजे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदौरिया ने बालिका को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जब भी कोई लड़का, मनचला या आवारा तत्व आपसे छेड़छाड़ करे या जब कभी आप सुरक्षित महसूस न करे या तो इसकी सुचना मुझे दे या फिर निर्भया मोबाइल को दे कई बार बालिकाओ को कोई परेशान करता है तो वे डर के कारण किसी को नही बताती है ऐसा बिल्कूल ना करे। तत्काल पुलिस की मदद ले।आप अपनी शिकायत महिला हेल्प लाइन 1090 ,चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 एनिर्भया मोबाइल या डायल 100 पर फोन कर सूचना करे । आप अपनी शिकायत मोबाइल एव मैत्री एप पर भी दर्ज करा सकते है एएसपी ने यह भी बताया कि यदि आपकी कोई समस्या हो या फिर कोई भी शिकायत हो तो बिना किसी डर के हमे बताए , तत्काल जाचॅ कर कारवाई की जावेगी। है यह भी समझाया जो डर या हिचकिचाहट आपकी , पुलिस के प्रति अगर है तो हम उसे खत्म करना चाहते है ताकि आप निर्भीक होकर अपनी समस्या या शिकायत हमे बता सके। डी एस पी महिला सेल बबिता बामनिया ने कहा कि आप कभी भी असुरक्षित महसूस करे या कोई भी आवारा तत्व से आप परेशान है तो इसकी सूचना मुझे मेरे मोबाइल नंबर 8120146169 पर सूचना देवे आपका नाम गुप्त रखा जाएगा और संबंधित के खिलाफ जाचॅ कर ,कारवाई भी की जावेगी। निर्भया प्रभारी कविता एस्के ने भी छात्राओ को समझाते हुए कहा कि जब कभी कोई भी मनचला या कोई भी लडका आपसे छेडछाड करे , तुरत इसकी सूचना निर्भया मोबाइल नं 7049160237 पर देवे। तत्काल संबंधित को समझाइश दी जावेगी व नही मानने पर कारवाई भी की जावेगी। इसी अभियान के तहत झाबुआ कोतवाली के एस आई प्रकाश साठे व पलवी भाबर द्वारा कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल व माध्यमिक विद्यालय माधोपुरा भी जाकर बालिकाओ को समझाइश दी गई व पुलिस की सहायता के लिए पर्चे दिए गए जिसमे पुलिस हेल्प लाइन के सभी नम्बरो की जानकारी है|