
अमित शर्मा
झाबुआ - कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना आज पुरे प्रशासनिक अमले को लेकर ग्राम करवड पहुंचे और करवड़ में किसानो से संवाद कर किसानो से उनकी समस्याएॅ जानी। भ्रमण के दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षपंचोली, ई.ईजल संसाधन श्री अग्रवाल उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी, उद्यानिकी अधिकारी श्री विजयसिंह, वरिष्ठ महाप्रबंधक सीसीबी बैंक श्री पीएन यादव, सीईओ जनपद श्री घनघोरिया सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सर्वप्रथम पेटलावद क्षेत्र की सिंचाई समितियों के सदस्यों का तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया एवं क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था सुचारू बनाये रखने का दायित्व सौपते हुए कहा कि माही का पानी हर खेत तक पहुंचे ऐसी व्यवस्था करे। कोई भी समस्या आये, तो तत्काल बताये, किसानो के हित में हर संभव प्रयास किये जायेगे।
चर्चा के दौरान किसानो ने बताया कि क्षेत्र में थ्री फेज बिजली 6 घण्टें ही मिल पाती है, बिजली कम से कम 10 घण्टे मिलेगी तो सिंचाई अच्छे से हो पाएगी। कलेक्टर ने एमपी ईबी से संबंधित अधिकारी को 10 घण्टें थ्रीफेज बिजली उपलब्घ करवाने हेत निर्देशित किया। किसानो ने क्षेत्र में माही का पानी पाईप लाईन के माध्यम से किसानो को सिंचाई हेतु उपलब्ध होने से पानी का अपव्यय रोकने का प्रस्ताव रखा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने पाईपलाईन के प्रस्ताव की कार्यवाही तत्काल अमल में लाने हेतु ई.ई जल संसाधन को निर्देशित किया। किसानो ने कहा कि वर्तमान में माही नहर से सिंचाई हेतु पानी छोडा गया है, नहर जहां पर समाप्त हो रही है, वहां पर पानी को रोकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे नहर के आखिरी छोर तक पहंुचने वाला पानी व्यर्थ बह रहा है। कलेक्टर ने क्षेत्र के पटवारी एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी को पानी को रोकने के लिए तत्काल अस्थाई व्यवस्था करने एवं उन्हे अवगत करवाने के लिए निर्देशित किया।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना ने पेटलावद मण्डी का निरीक्षण कर, वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरन किसानो से चर्चा कर मण्डी की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा एवं किसानो को बताया कि शासन द्वारा प्रारंभ की गई भावांतर योजना में ही अपनी फसल बेचे, अब शासन द्वारा किसान को मण्डी तक अनाज लाने के भाडे का भुगतान भी किया जाएगा, जिले में भाडे का भुगतान करने के लिए भी दरे तय कर दी गई है। ट्रेक्टर, ट्राली का 12 घण्टे से अधिक के लिए किराया एक हजार रूपये एवं 12 घण्टे से कम 600 रूपये निर्धारित किया गया है, जो कि किसान को मण्डी तक आनाज के परिवहन के लिए भुगतान किया जाएगा।
करडावद को आदर्श ग्राम बनाने के लिए ग्रामीणो से चर्चा की
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने पेटलावद के पास ग्राम करडावदमें ग्रामीणो से चर्चा की। हर घर में शौचालय बनाने एवं उसका उपयोग करने की समझाईश दी एवं करडावद को आदर्श ग्राम बनाने के लिए ग्रामीणो के विचार जाने। गाॅव में शासकीय सेवाएॅ अच्छी से दी जा सके। इसके लिए पटवारी सचिव, एएनएम को गाॅव में ही निवास करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने ग्रामीणो के द्वारा बताये जाने पर अच्छा काम करने वाले शासकीय सेवको को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित भी किया। भ्रमण के दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिेडे,एसडीएम श्री हर्ष पंचोली, सीईओ जनपद श्री घनघोरिया सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।