सच्चा भक्त वही है, जो भगवान की खुशी को अपनी खुशी मानता है- सौभाग्यसिंह चौहान,, अखण्ड नाम संकीर्तन का हुआ आयोजन

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ । श्री सत्य सांई बाबा आध्यात्मिक गुरु थे, उनके संदेशों ने पूरी दुनिया के लोगों को सही नैतिक मूल्यों के साथ उपयोगी जिंदगी जीने की प्रेरणा देने का कार्य किया है। सत्यसाई बाबा ने कहा था कि मनुष्य को सभी क्षेत्रों में कुछ नियम बनाने की जरूरत है, ताकि वह अपने दैनिक कार्यक्रम के संचालन में परिपक्वता लाकर जीवन जीने की प्रक्रिया का वास्तविक निर्देशन कर सके, क्योंकि ये भी आचार संहिता का हिस्सा है, इन्हें भी अनुशासन के रूप में देखना चाहिए। शिक्षा हमेशा पथ को प्रकाशवान करती है। अज्ञान का अंधकार और संदेह की सांझ इसके दीप्तमान होने के पहले ही गायब हो जाती हैं। पर्वत की चोटियों पर बारिश होती है और पानी सब तरफ से नीचे की ओर बहता है, उससे किसी नदी का निर्माण नहीं होता, लेकिन जब पानी एक दिशा में बहता है तो पहले नाले का निर्माण होता है, फिर धारा बनती है। उक्त विचार ानिवार को  श्री सत्यसाईबाबा के 92 वें जन्मोत्सव सप्ताह के पूर्व आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तन के अवसर पर विवेकानंद कालोनी स्थित सत्यधाम पर उपस्थित साईभक्तों को संबोधित करते हुए सौभाग्यसिंह चौहान ने कहीं ।
श्री सत्यसाई सेवा समिति के कन्विनर राजेन्द्रकुमार सोनी ने बताया कि श्री सत्यसाई बाबा के 92 वें जन्मोत्सव के अवसर पर समिति द्वारा 17 से 23 नवम्बर तक विवेकानंद कालोनी स्थित सत्यधाम पर साई सप्ताह का आयोजन किया जावेगा जिसमें प्रतिदिन प्रातः आेंकारम सुप्रभातम के अलावा सायंकाल को सर्वधर्म नाम संकीर्तन एवं आध्यात्मिक प्रवचन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । ानिवार 11 नवम्बर को सायंकाल 7 बजे से नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें संतो यावले, नगीनलाल पंवार , हिमां पंवार, ाभदा देपाण्डे, श्रीमती कृणा सोनी, श्रीमती ज्योति सोनी, ारद पंतोजी, विनोद मंगल पंतोजी ने सर्वधर्म भजनों की संगीत मय प्रस्तुति दी । तथा महा आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया । समिति के शरद पंतोजी के अनुसार मुख्य कार्यक्रम 23 नवम्बर को आयोजित होगा जिसमें औकारम सुप्रभातम, लक्ष्यार्चना, नारायण सेवा, बाल विकास के बच्चों के सांस्कृति कार्यक्रम नाम संकर्तीन एवं मुख्य अतिथि द्वारा मानव सेवा ही माधव सेवा विय पर अपने विचार व्यक्त किये जावेगें । महा मंगल आरती एवं विभूति एवं महा प्रसादी का वितरण किया जावेगा । उन्होने नगरवासियों से इस आध्यात्मिक सत्यसाई सप्ताह में सहभागी होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !