दिनदयाल अंत्योदय भोजनालय पर नवरात्री पर्व के तहद स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा कराया भोजन

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा 
झाबुआ। माध्यमिक विद्यालय डुंगराधन्ना भारत स्काडट गाइड अटल दल के स्काउट द्वारा दिनदयाल अंत्योदय भोजनालय पर नवरात्री महोत्सव के तहद गरिबो को अपने हाथो से भोजन करवाया गया। 
स्काउटर ब्रजकिषोर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में माध्यमिक विद्यालय के छात्रो द्वारा दिनदयाल अंत्योदय भोजनालय में आये सभी लोगो को अपने हाथों से परोसा गया। अटल दल के स्काउट के प्रताप परमार, गोविन्द वसुनिया, शंकर भूरिया, सुनिल मेंड़ा, कैलाष भाबोर, अर्जुन भाबोर आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिऐषन के जिला सह सचिव प्रदीप कुमार पड्या, राकेष परमार , जुल्फीकार अली सयैद, पूर्व पार्षद अषोक त्रिवेदी, संजय शाह, दिप्तिन मकवाना आदि उपस्थित थे। 
-------------------------------------------------


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !