संगीत की स्वर लहरियों के साथ राजवाडा पर गरबो का हो रहा आयोजन,26 को होगा छात्र छात्राओं के लिये चित्रकला स्पर्धा का आयोजन

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ । नगर के हृदय स्थल राजवाडा चौक मे मां की भक्ति एवं श्रद्धा की निर्झरिणी प्रवाहित हो रही है । श्री देवधर्मराज पवरात्री उत्सव में नवरात्री के तीसरे दिन हजारों र्दाकों ने पारम्परिक रूप से राजवाडा मित्र मंडल द्वारा आयोजित गरबों को देर रात्रि तक आनन्द उठाया । मां के गरबों में जहां युवा एवं युवितयों द्वारा पूरी तल्लिनता से गरबों का आनन्द लेकर मां के प्रति अपनी भक्ति प्रर्दित कर रहे थे । राजवाडा मित्र मंडल के गोपाल नीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि  नवरात्री के तीयरे दिन देवधम्रराज मंदिर में माताजी की आरती 08.30 पर सम्ंपन्न हुई । गरबों के इस आयोजन में अतिथि के रूप रोटरी अध्यक्ष उमंग सक्सेना, बार एसोशिएशन अध्यक्ष रमेश डोसी , समाजसेवी संजय कांठी व लाखनसिंह सोलंकी विा रूप  से उपस्थित थे वही गरबो के दौरान मंच पर अतिथि के रूप में नवीन कुआंदे पूर्णकालिक कार्यकर्ता झाबुआ विधानसभा एसडीओपी श्री परिहार, जेल अधीक्षक, समाजसेवी बाबुलाल कोठारी, प्रकाश कटारिया व ऋषि डोडियार मित्र मंडल उपस्थित रहे।
राजवाडा चौक मे आयोजित गरबा प्रांगण में विशेष आकर्षण बदनावर की श्रीष्ण लीला की झाँकी को लोगों ने निहारा एवं प्रसां की । आयोजित गरबों के कार्यक्रम मेंसुमधुर ग्रुप इंदौर की आर्केस्ट्रा व अहमदाबाद व एडी ग्रुप झाबुआ के डांस ग्रुपों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया ।
26 को राजवाड़ा महिला ग्रुप की एक सार्थक पेशकश-
  श्री नीमा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर मित्र मंडल द्वारा स्वछता पर आधारित  चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 03 बजे से पैलेस गार्डन  में होगा । इसमें 18 वर्ष तक के ही बच्चे शामिल होंगे । स्पर्धा के लिये तीन ग्रुप बनेंगे पहला कक्षा 1ली से 5वी तक दूसरा- 6टी से 8वी तक,तीसरा-कक्षा 9वी से 12वी के छात्र सहभागी होगें तीनो ही ग्रुप में प्रथम पुरस्कार 3000 रु. द्वितीय पुरस्कार 2000रू. एवं तृजीय पुरस्कार 1000 नगदी दिये जावेगें । राजवाडा मित्र मंडल ने नगर के माता भक्तो से अधिक से अधिक संख्या में गरबों का आनन्द लेने के लिये राजवाडा पधारने की अपील की हे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !