राजवाड़ा चौक गरबा प्रांगण पर दी कलाकारों ने प्रस्तुती, गरबो के दूसरे दिन से ही देर रात थीरके माता के सैंकडो भक्तो के पांव

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ। नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाडा मित्र मंण्डल के द्वारा राजवाडा चौक गरबा प्रांगण में नवयुवकों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें एडी डांस ग्रुप के कलाकारों द्वारा गुजराती गरबे के एक जैसे  परिधान में उत्साह और उमंग के साथ प्रस्तुत किये गयें।
शुक्रवार को रात्री 9 बजे से राजवाड़ा चौक गरबा प्रांगण में माता के भक्तो द्वारा गरबा रास का आयोजन किया गया। जिसमें एडी डांस ग्रुप के प्रषिक्षक आषीष पाण्डेय के द्वारा सिखायें गयें गरबा रास को सभी प्रतिभागियों ने खुब निभाया। इस प्रषिक्षण में आषीष द्वारा अहमदाबाद के गरबों को मिलाकर अपने दिमाग से एक नये गरबा नृत्य को उभारकर गरबो की प्रस्तुति दी। जिसें देखने के लियें नगरवासियों की भीड़ उमडी जिन्होने भरपूर आनंद उठाया। वही राजवाड़ा मित्र मण्डल के संरक्षक ब्रजेन्द्र चून्नु शर्मा ने गरबा खेलने आये सभी प्रतिभागियों का उत्साव वर्धन भी किया। इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक महेषचंद्र जैन ने भी कलाकारों के द्वारा दी गई प्रस्तुति का सराहा ओर भूरी भूरी प्रषंसा कर उनका उत्साह वर्धन किया। 

-------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !