पं. दीनदयाल उपाध्याय का जन्मतिथि समारोह आयोजित,,पण्डित जी के बताए अनुशासन को अपनाकर व्यक्तिवाद को नकारे कार्यकर्ता - जिलाध्यक्ष श्री भावसार

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ।एकात्म मानववाद के प्रणेता और भाजपा के प्रेरणा पुरुष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मतिथि का सुअवसर हम कार्यकर्ताओ के लिए संगठन की रीती नीति और कार्यपद्धति के अनुरूप कार्य करते रहने का स्मरण दिवस भी हैं।ज़रूरी हैं की हम पण्डित जी के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए अनुशासन को अपनाए और संगठन की सामूहिक विचारधारा को आत्मसात करने वालो का साथ समृद्ध करते हुए व्यक्तिवाद को महत्व देने वालो को दरकिनार करे ताकि संगठन अपनी मूल विचारधारा अनुरूप जनमानस में अपनी गहरी पकड़ के साथ जनहित के कार्यों को करने में लगातार और अधिक सशक्त बनता रहे।
उक्त विचार भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मतिथि पर आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सुखदेव विहार कॉलोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित समारोह की जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया जिलाध्यक्ष श्री भावसार ने कहा यह अवसर उन सभी कार्यकर्ताओं के लिए भी आत्मविश्लेषण का समय हैं जो व्यक्तिवाद से ग्रस्त होकर उपस्थित नहीं हो पाए हैं।उन्होंने पण्डित जी के अनुशासन और सादगी का उदाहरण देते हुए कहा कालीकट (कोलकाता) के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य वक्ता का दायित्व उन पर था और गाडी के देर से पहुँचने तथा स्टेशन से आयोजन स्थल की दूरी अधिक होने की स्थिति में उन्होंने बिना देर करे सायकल से लम्बी दूरी तय कर ठीक समय पर अपनी उपस्थिति दी थी।स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश संयोजक श्री कल्याणसिंह डामोर ने कहा हमें पण्डित जी के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए  व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि संगठन के लिए कार्य करना हैं। हमारी सबकी पहचान संगठन से हैं। जिला उपाध्यक्ष श्री ओपी राय ने कहा कार्यकर्ताओं के लिए ज़रूरी हैं की वो संगठन की विचारधारा को अपना आदर्श बनाकर कार्य करे ना कि किसी व्यक्ति या धनबल को महत्व दे।यह समय पण्डित जी की जन्मशताब्दी समारोह का समय होने के साथ आगामी 2019 में संगठन दृष्टी से महत्वपूर्ण अवसर लिए तैयारियों का भी समय हैं।जिला मंत्री और नगर मण्डल प्रभारी श्री गोपालसिंह पँवार ने कहा संगठन हित में अब ज़रूरी हो गया हैं की ऐसे सभी दायित्ववानों को दायित्व मुक्त किया जाए जो अपनी भूमिका और दायित्व का निर्वाह करने में लगातार असमर्थ साबित हो चुके हैं।कई सक्रिय और योग्य कार्यकर्ता संगठन में अपना समय और समर्पण दे रहे हैं , उन्हें आगे लाना होगा।भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय ने जनसंघ से जुड़ी अपनी स्मृतियों को ताज़ा करते हुए संगठन की मजबूती के लिए त्रिस्तरीय आधारभूत सूत्र बताए। उन्होंने कहा संगठन की सफलता के लिए ज़रूरी हैं की बुजुर्गों (अनुभवी) का होश , जवानों (सक्रिय कार्यकर्ता) का जोश और कोषाध्यक्ष का कोष सदैव मजबूत होना चाहिए।कार्यकर्ता तिल की तरह होते हैं जिन्हें संगठन रूपी चासनी से मजबूत बनाया जा सकता हैं।पीजी कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री यशवंत भण्डारी ने कहा आगामी समय चुनावी समर का हैं , जिसके लिए अभी से कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना ज़रूरी हैं। हमें पण्डित दीनदयाल जी के दर्शाए मार्ग पर निरन्तर चलकर संगठन को सफलता दिलानी हैं।समारोह पश्चात भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उत्कृष्ट मार्ग तिराहे स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा स्थल पहुँच प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जयंती समारोह में वक्ताओं सहित जिला महामन्त्री श्री दिलीप कुशवाह , जिला उपाध्यक्ष श्री अजय पोरवाल , जिला मंत्री श्रीमती सावित्री मेड़ा , झाबुआ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री हरु भूरिया , मण्डी उपाध्यक्ष श्री बहादुर हटीला , अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री मीजिया कटारा मंचासीन व समारोह में अनेक भाजपाजन उपस्थित थे।संचालन नगर मण्डल महामन्त्री श्री किर्ती भावसार ने किया व आभार श्री हरु भूरिया ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !