अमित शर्मा
झाबुआ । अखिल विष्व गायत्री परिवार के युवा प्रकोश्ट द्वारा चलाये जा रहे चार चरणों के प्रदेषव्यापी शराब मुक्त स्वर्णीम मध्यप्रदेष अभियान के तीसरे चरण का आयोजन स्थानीय राजवाडा चैक पर रविवार को संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों की महिलाओं ने अपनी भागीदारी कर मंच से एक स्वर मे षराब मुक्त प्रदेष बनाये जाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की।
गायत्री परिवार की स्थानीय शाखा के आव्हान पर आयोजित कार्यक्रम मे महिला मंडल ने मंच साझा किया। इस अवसर पर विषेश अतिथी ब्रम्हकुमारी बहन जयन्ती दीदी राहुल जी महिला आयोग सखी अर्चना राठौर, योग समिति की रूक्मणी वर्मा, सर्व ब्राम्हण समाज से विजय लक्ष्मी षुक्ला महिला, माहेष्वरी समाज से किरण माहेष्वरी महिला बाल विकास आंगनवाडी प्रषिक्षिका कल्पना यादव उपस्थित थे। अध्यक्षता गायत्री परिवार की महिला मंडल प्रमुख नलिनी, वैरागी ने की। श्रीमती वैरागी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की गुरूदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के सपनों को पूरा करने का असवर आ चुका है। इसके लिए सभी जाति धर्म समाज को एकत्रित होकर इसमे अपनी सहभागीत करनी होगी। अतिथिद्वय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की नषे से परिवार ओर समाज का नुकसान है। एक परिवार टूटता है तो उससे कई परेशानीया होती है। यह एक सामाजिक बुराई है। ऐसी बुराई को सभी के संयुक्त प्रयास से दूर करना होगा। इस अवसर पर ग्रामीण अंचलों से आई महिलाओं द्वारा संकल्प लिया गया किवे अपने प्रयासों से परिवार, गंाव, फलिए ओर समाज को नषामुक्त बनाएंगे।
अभियान के दो चरण पूर्ण।
गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे प्रदेषव्यापी अभियान की षुरूआत 3 सितंबर से हस्ताक्षर अभियान के साथ षुरू हुई। इस दौरान प्रदेष को नषा मुक्त करने के लिए हस्ताक्षर करवाए गए। दूसरा चरण 10 सितंबर को मानव श्रृखला बनाकर किया गया। तीसरे चरण मे महिलाओं ने धरना देकर नषा छोडने का आव्हान किया। आगाती 24 अक्टूबर को महिलाओं द्वारा धरना रैली ओर ज्ञापन के माध्यम से प्रदेष सरकार तक षराब मुक्त स्वर्णीम प्रदेष बनाए जाने की बात पहुंचाई जाएगी।
कार्यक्रम की षुरूआत अतिथियों का पुश्प मालाओं से स्वागत मनोरमा डाबर, किरण निगम , कृश्णा षेखावत, सावित्री भूरिया मधु जोषी ओर ज्योति जोषी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की स्नेहलता पुरोहित, रचना त्रिवेदी, गुणमाला डांगी, मुन्नी बैन षर्मा माया वैरागी कमलेष वास्कले राजाराम प्रषांत मलिक एसएस पुरोहित विनोद गुप्ता। कार्यक्रम का संचालन विजया बजाज ने किया आभार श्रीमती यादव ने माना।