झाबुआ के राजा के दरबार में पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया व उद्योगपति ब्रजेंद्र शर्मा ने की आरती

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
- आस्था अपार, उत्साह अपरंपार
झाबुआ।  कस्तूरबा मार्ग में विराजित विघ्नकर्ता झाबुआ के राजा के दरबार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुजनों का तांता लग रहा है । झाबुआ के राजा के दरबार में जहां प्रति दिन मन्नतधारियों द्वारा मनोकामनायें पूर्ण करने के लिये मन्नते ली जाती है वही  गणेश की दरबार में आकर  शुक्रवार रात हुई आरती के दौरान रिकर्डतोड भक्त शामिल हुए। पूरा पंडाल खचाखच भर गया। आरती का लाभ पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया व उद्योगपति ब्रजेंद शर्मा (चुन्नू भैया) ने लिया। शाम से ही दर्शनार्थियों के आने का क्रम प्रारंभ हो गया था। रात साढ़े 8 बजे तक दरबार के बाहर सड़क तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई। विशेष आरती के बाद भगवान को 2100 लड्डूओं का भोग लगाया गया। प्रसादी का लाभ राजबाड़ा मित्र मंडल ने लिया। दर्शनाथि्ार्यों की संख्या इतनी अधिक थी कि करीब दो घंटे तक वे कतार में लगे रहे। दर्शनों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। झाबुआ । 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !