सीईओ जिला पंचायत सहित अधिकारियों ने झाबुआ ब्लाक के गॉवो में किया मार्निंग फालोअप

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ-स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत अब झाबुआ ब्लाक को खुले में शौच मुक्त करने के कार्य ने मिशन का रूप ले लिया है। आज सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भीडे सहित विभागों के जिला अधिकारी ने झाबुआ ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रो में अपने स्तर से मोर्निंग फालोअप कर लोगो को शौचालय निर्माण कर उपयोग करने के लिये समझाईश दी। 
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भिडे ने झाबुआ ब्लाक के ग्राम अंतरवेलिया, मेंहदी खेडा, गोपालपुरा हवाई पट्टी में मोर्निंग फालोअप कर ग्रामीणो को शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए समझाईश दी। मांर्निग फालोअप के समय गोपालपुरा के सचिव के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर की एवं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। विभागों के जिला अधिकारियो ने आवंटित ग्राम पंचायत में घुम-घुम कर ग्रामीणो को स्वच्छता के फायदे बताकर ग्रामीणो को शौचालय निर्माण करने एवं गॉव में साफ-सफाई रखने के लिए समझाईश दी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !