अमित शर्मा
झाबुआ शासन के निर्देशानुसार भारत छोडो आंदोलन की 75 वी वर्ष गांठ पर न्यू इण्डिया मंथनः संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन आज 30 अगस्त को थांदला जनपद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंचायतराज संस्थाओ के निर्वाचित जन प्रतिनिधियो का सम्मेलन आयोजित कर न्यू इण्डिया मंथन का संकल्प करवाया गया। कार्यक्रम में, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे, जनपद सीईओ थांदला मीना झा, एसडीएम थांदला श्री दर्रोह एवं पंचायत राज संस्थाओ के निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में गॉव के विकास के लिए सभी को संकल्प करवाया एवं गॉव का विकास करने के लिए सरपंचों को बताया गया कि सन् 2022 तक सरपंच प्रत्येक गॉव के प्रत्येक घर एवं प्रत्येक किसान के यहां बिजली पहुंचाये, हर परिवार के पास शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करे। गॉव को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाये। गॉव को कीचड मुक्त करने हेतु सडक निर्माण करवाये, गॉव में शत-प्रतिशत साक्षरता के लिए पहल करे। बच्चो का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करे। हर जरूरत मंद को आवास, खाद्यान्न एवं सामाजिक पेंशन का लाभ दिलवाये, गॉव के सभी व्यक्तियों के बैंक खाते खुलवाये हर खेत तक पानी पहुंचाने को प्राथमिकता दे। हर गॉव में स्वयं सहायता समूह बनवाकर उन्हें आत्म निर्भर बनवाये, हर गॉव को वृक्षों से आच्छादित करे, गॉव को गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, सम्प्रदाय मुक्त, जातिवाद मुक्त उन्नत गॉव बनाये। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से बालिकाओं का विवाह 18 साल से कम उम्र में नहीं करने एवं उनकी पढाई पूरी करवाने तथा दहेज दापा प्रथा को गांव से समाप्त करने का संकल्प भी करवाया गया।