श्रम मेव जयते का साकार स्वरूप दिखाई दिया हाथीपावा की पहाडियों पर,पुलिस विभाग एव प्रषासन की पहल पर समाजसेवियों ने रौपे एक दिन मे 5000 से अधिक वृक्ष, रविवार को भी जारी रहेगा वृक्षारोपण का अभिनव कार्यक्रम

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ ।  पर्यावरण सरंक्षण एवं हरितिमा को बारहो महीने आच्छादिद रखने के जिला कलेक्टर आशीश सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन के सयुंक्त प्रयासों के चलते हाथीपावा की पहाडियों पर हरीतिमा से आच्छादित करने का क्रम सतत जारी है। पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन ने हाथीपावा की पहाडियों पर 8500 गड्ढो में काली मिट्टी भरवा कर वहां विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों को न सिर्फ रौपने बल्कि उन्हे पनपाने के संकल्प को साकार करने का क्रम शुरू कर दिया है । पिछले दो माहों से हाथीपावा की टेकरी पर 8500 से अधिक गड्ढों को तैयार करने के काम की पूर्णाहूति होने के साथ ही शनिवार को  नगर के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, घार्मिक संस्थाओं, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, फारेस्ट विभाग, सकल व्यापारी संघ, गायत्री परिवार पेंनर्स एसोसिएशन, बोहरा समाज, मुस्लिम समाज, संकल्प ग्रुप, शारदा विद्या मंदिर के स्टाफ एवं छात्र, मां त्रिपुरा कालेज आफ नर्सिंग के छात्र-छात्राये, बडी संख्या में महिलाओं आदि ने फुहारों के बीच प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक करीब 5000 से अधिक पौधो (5 फीट से अधिक उंचाई वाले) का रोपण कार्य किया । स्वयं जिला कलेक्टर आशीश सक्सेना , पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कापसे, एएसपी रचना भदौरिया, एसडीएम आशफाक अली, तहसीलदार अंजलि गुप्ता, भाजपा नेता शेलेश दुबे, ओमजी  नीरजसिंह राठौर,श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती भारती सोनी, पेंनर्स संघ अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, इन्जिनियर्स संघ के धर्मेन्द्र तोमर एवं श्रीमती तोमर,अजय रामावत, कमले पटेल, नुरूद्दीनभाई पिटोलवाला आदि ने सौपे गये सेक्टरों में पौधों का रोपण किया । इसकी ड्रोन कैमरे से रिकार्डिग भी की गई । नगर की मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी हाथीपावा पहूंच कर जहां वृक्षारोपण कार्य में सहभागिता की वही अपने  दायित्वों का निर्वाह भी किया । पुलिस अधीक्षक श्री जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कापसे ने मीडिया की प्रशसां की ।
पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन पौधारोपण के अवसर पर हाथीपांवा टेकरीपर अलग ही अंदाज मे नजर आये । वे हर पौधा रोपने वाले के पास अपने मोबाईल फोन से लाईव रेकार्डिंग करते हुए सभी का उत्साह वर्धन करते रहे । हाथी पावा की पहाडी पर पिछले 2 माह से श्रम दान के बाद आज करीब 8500 गड़ढो में से करीब 5000 पोधो का रोपण किया गया ।

 3000 गड्ढो में कल रविवार को गुरूपूर्णिमा के अवसर पर पौधरोपण किया जाएगा । कलेक्टर आशीश सक्सेना के द्वारा गुरूपूर्णिमा पर होने वाले वृक्षारोपण के पुनित कार्य में सहभागी होने के लिये विभिन्न धर्मो के धर्मगुरूओं को भी रविवार को प्रातः 9 बजे हाथीपावा पहाडी पर वृक्षारोपण के लिये आमंत्रित किया है ताकि हाथीपावा की टेकरी पर सर्वधर्म समभाव के साथ किये गये पौधे वृक्ष बनने के बाद एक अनुकरणीय उदाहरण बन सकें ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !