अमित शर्मा
झाबुआ-पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप कापसे ने जनपद पंचायत रामा की ग्राम पंचायत पारा में क्लस्टर स्तर की बैठक में इस क्लस्टर से जुड़ी सभी ग्राम पंचायतों की समीक्षा योजनावार की। क्लस्टर की इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा, पीओ नरेगा अशोक पाटीदार, आदि उपस्थित थे । जीप सीईओ ने कहा ओडीएफ ग्राम पंचायत करने मनरेगा के अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने मुख्यमंत्री आवास प्रधानमंत्री आवास में चल रहे कार्यों का निर्धारित समय में हितग्राहियों को किस्त का पूर्ण पारदर्शी एव सहीे तरीके से भुगतान करने एवं सघन वृक्षारोपण, शौचालय का भुगतान, निर्माण पंच परमेश्वर कार्यो का भुगतान, आदि करने पर ग्राम पंचायत को जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मान किया जाएगा। वही कार्य में लापरवाही के लिए दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।श्री कापसे ने कहा प्रतिदिन कलस्टर पर बैठक में आकस्मिक रुप से में उपस्थित होकर समीक्षा करुंगा ग्राम पंचायतवार क्लस्टर की ग्राम पंचायतों का प्रथक प्रथक लेजर तैयार किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक द्वारा कार्य के लिए दिए गए समय सीमा के पश्चात नहीं करने पर पूरी चेंन इसमें उपयंत्री व संबंधित सभी पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए श्री कापसे ने आगामी दिनों में पुनः बैठक में उपस्थित होकर प्रगति की समीक्षा करेंगे निर्देश ।