अमित शर्मा
झाबुआ । त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव साई मंदिर परिसर झाबुआ में चल रह आयोजन की कडी मे शनिवार प्रातःकाल से ही साईभक्तों का हुजुम र्दानाथ। उमडा तथा साईभक्तों ने प्रातः बाबा की आरती में भाग लिया । श्री गुरूपूर्णिमा महोत्सव समिति की संयोजिका श्रीमती कविता शेलेन्द्र सिंगार ने बताया कि प्रातः 10 बजे से युवा साई समिति के सदस्यों ने मंदिर परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाया जिसमे बडी संख्या में महिलाओं एवं पुरूो ने सहभागिता कर श्रमदान किया । श्रीमती सिंगार ने बताया कि सायंकाल 7-30 बजे महामंगल आरती के साथ ही रात्री 8 बजे से कव्वाल एवं भजन गायक श्री अमर पजाबी की भजन संध्या को सुनने के लिये बडी संख्या में साई भक्तो ने सहभागिता की । श्रीमती सिंगार ने बताया कि कल रविवार 9 जुलाई को प्रातःकाल से ही साई दरबार में श्री गुरूपूर्णिमोत्सव धुमधाम से मनाया जावेगा । पूरे मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है तथा आर्काक झांकी बनाई गइ्र है ।प्रातः 5 बजे कांकड आरती व बाबा का अभिक होगा, 7-30 प्रातः मंगला आरती होगी तथा प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक विाल भंडारे का आयोजन होगा । सायंकाल 4-30 बजे साई मंदिर से विशाल साई पालकी शोभायात्रा गाजे बाजों के साथ निकाली जावेगी जो नगर भ्रमण कर बाबा नगरवासियों को दर्शन एवं आशिर्वाद प्रदान करेगें । श्रीमती सिंगार के अनुसार साई पालकी मन्दिर प्रांगण से राजगढ़ नाका, ब्लक कलोनी, कुरेशी कंपाउंड, भोजमार्ग, चारभुजा नाथ मंदिर ,राजवाड़ा चौक, लक्ष्मी बाई मार्ग,जैन मंदिर वाली गली,रूनवाल बाजार, थांदला गेट, मैन बाजार, आजाद चौक, कालिका माता मंदिर , नेहरू मार्ग होते हुए पुनः साई मंदिर प्रांगण पहूचेगी जहां बाबा की आरती की जावेगी । रात्री में 8-30 बजे बाबा की महा आरती एवं 9 बजे से इन्दौर के कलाकारों द्वारा रंगारग आतिबाजी की जावेगी । आज भी भजन संध्या का आयोजन होगा । रात्री 11 बजे बाबा उकी ायन आरती के साथ त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमा उत्सव का समापन होगा ।