सीइओ जिला पंचायत श्री कापसे ने किया श्रमदान ,सुंदरवन बनाने का किया आव्हान

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा
झाबुआ -जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिलीप कापसे ने  जनपद पंचायत रामा के छापरी कालीदेवी मॉडल स्कूल पहाड़ी क्षेत्र में पौधरोपण के लिए किए जा रहे हैं गड्ढो के लिए श्रमदान किया। श्रमदान में सीईओ जनपद पंचायत एम् एल टांक व सरपंच दिनेश अमलीआर के साथ मॉडल स्कूल के बच्चों ने भी अपना सहयोग दिया |
श्री कापसे ने मॉडल स्कूल क्षेत्र की पहाड़ियों को सुंदर वन के रूप में विकसित करने का आह्वान किया वही छापरी कालीदेवी के सरपंच को ग्राम पंचायत ओडीएफ घोषित होने पर बधाई दी एवं सघन वक्षारोपण के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया । मॉडल स्कूल के प्राचार्य को निर्देश दिए कि सभी बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें एवं वृक्ष पर सभी के नाम पट्टी का भी अनिवार्य रूप से लगवाये । लगभग121 बच्चे यहां अध्यनरत है शिक्षक स्टाफ ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से सघन वृक्षारोपण करें।उन्होंने कहा की  आगामी दिनों में स्थानीय रूप से पानी की व्यवस्था ग्राम पंचायत से करने एवं आवश्यक सहायता जिले से भी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !