अमित शर्मा
झाबुआ। जिला चिकित्सालय के पीछे आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की भोजनशाला पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा शनिवार को डॉक्टस-डे के उपलक्ष में पौधारोपण कार्यक्रम एवं सेवाभावी चिकित्सकों का सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर आशिष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन उपस्थित थे। जिनके द्वारा भोजनाला के परिसर में अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाए गए। बाद आयोजित समारोह में शहर के दो सेवाभावी चिकित्सक, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एलएस राठौर एवं युवा चिकित्सक डॉ. एम किराड़ का सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम समर्पण भोजनाला के परिसर में पौधारोपण कलेक्टर श्री सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री जैन के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूणकुमार शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. जीआर कौल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीएस बघेल, डॉ. विजयसिंह निनामा, डॉ. एके दुबे, नेत्र चिकित्सक डॉ. जीएस अवासिया, डॉ. आईएस चोहान, डॉ. गर्ग, जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमे भायल, के साथ आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के पदाधिकारी-सदस्यों एवं महिला प्रकोष्ठ की महिलाओं द्वारा किया गया। पश्चात् आयोजित कार्यक्रम का संचालन करते हुए आसरा ट्रस्ट के संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर ने बताया कि आज डॉक्टस-डे पर हम पौधारोपण कर एवं चिकित्सकों का सम्मान कर उत्साहित है एवं हमे काफी अच्छा लग रहा है। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजे नागर ने सभी चिकित्सकों को डॉक्टर्स-डे की शुभकामनाएं दी। स्वागत उद्बोधन आसरा महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती हसुमति परिहार ने दिया। अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के वरिष्ठ जेएल केलवा, पीके पाठक, राजेन्द्र सोनी, जयेन्द्र बैरागी आदि ने किया।
पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से चिकित्सक करते है अपना कार्य
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने कहा कि पुलिस और डॉक्टरों का कार्य करीब-करीब एक जैसा होता है, दोनो ही अपना कार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करते है, लेकिन मेरी नजर में देखा जाए तो पुलिस से ज्यादा सेवाभावी चिकित्सक होते है, उन्हें भी आधी रात को भी रोगी के आने पर उनका उपचार के लिए तैयार रहना पड़ता है। चिकित्सक बिमार व्यक्ति को स्वस्थ कर उसे एक नया जीवनदान देने का कार्य करते है, इसलिए वे सम्मानीय है।
मानव सेवा में सदैव अग्रणी रहते है चिकित्सक
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि चिकित्सक मानव सेवा के कार्य में हमेा तत्पर रहते है। उन्होंने कहा कि हॉलाकि जिला चिकित्सालय की चिकित्सा पद्धति में कोई सुधार की आवयकता नहीं है, लेकिन मेरा यह मानना है कि चिकित्सक ओर बेहतर तरीके से अपना कार्य करे। चिकित्सकों या आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट को किसी भी कार्य में प्रासनिक सहयोग की आवयकता है, तो जिला प्रासन उनकी पूरी मद्द करेगा।
सेवाभावी चिकित्सकों का किया सम्मान
बाद शहर में दो सेवाभावी चिकित्सकों, जिसमें जिला चिकित्सालय के पूर्व सिविल सर्जन रहे एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एलएस राठौर और जिला चिकित्सालय में निर्बाध एवं पूरी निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे रहे युवा विषज्ञ चिकित्सक डॉ. एम किराड़ का सम्मान अतिथियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेटकर किया गया। दोनो चिकित्सकों को इस दौरान अभिनंदन पत्र भी भेंट किए गए। जिनका वाचन महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती कुंता सोनी एवं जयेन्द्र बैरागी द्वारा किया गया।
टायलेंट सेट भेंट किया
समारोह के दौरान आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से मदर टेरेसा आश्रम की सिस्टर्स को यहां निवासरत निराश्रितों एवं जरूरतमदों के लिए टायलेंट सेट भेंट किया गया, जिसकी आश्रम को काफी जरूरत थी। इस अवसर पर ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प के कोषाध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सुनील चौहान, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, जिला पेांनर्स एसोसिएान के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, पीडी रायपुरिया, मडिलाल पडियार, जवाहरभाई सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं जिला चिकित्सालय का स्टॉफ मौजूद था। समारेह के अंत में आभार सेवा प्रकल्प अध्यक्ष अजय रामावत ने माना।