अमित शर्मा
झाबुआ झाबुआ विकासखण्ड में जनपद पंचायत झाबुआ के माध्यम से शासकीय भूमि पर पौधरोपण कार्य के लिए गॉवों में गड्ढे तैयार किये जा रहे है। ग्राम पंचायत में ग्राम स्तरीय अमले कोटवार, आशा कार्यकर्त्ता, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता सहायिका सहित आमजन द्वारा इस कार्य में सहर्ष श्रमदान किया जा रहा है। आज गॉवो में पौधारोपण के लिए गड्डे खोदकर गड्डो में काली मिट्टी भरी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप कापसे ने ग्रामीणो से चर्चा कर पौधारोपण के फायदो के बारे में बताया। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कापसे ने आवास निर्माण कार्य एवं स्कूलो का निरिक्षण भी किया। थांदला में आयोजित सरपंच प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरपंचो को मार्ग दर्शन दिया। भमण के दौरान श्री कापसे के साथ एडीएसन सीईओ श्रीमती निशीबाला सिंह, सीईओ थांदला मीना झा, सीईओ झाबुआ पीसी वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।