ढाई साल की बच्ची के अपहरण का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश ,आरोपी पुलिस गिरफ्त में

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ-झाबुआ से करीब ढाई माह पहले अपह्त हुई बच्ची ख़ुशी की उसके पिता नाना मेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी की उसकी बच्ची "ख़ुशी" को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया हे।इस मामले को सज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री महेशचंन्द जैन के मार्गदर्शन पर अपहर्ता नाबालिक बच्ची को दस्तायब हेतु व आरोपियों की तलाश हेतु अति. पुलिस अधीक्षक रचना भदोरिया व एस डी ओ पी. शोभाराम परिहार के नेतृत्व में
टीम बनायी गई।  मुखबिर की सुचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली के उप-निरीक्षक पी.एस. डामोर, सउनि. खेमसिंह चौहान, आरक्षक गणेश आदि को ग्राम खुमारिया जिला सुरत गुजरात भेजा गया जहॉं से अपहर्ता ख़ुशी को आरोपी तेरू पिता कचरू मेंड़ा निवासी दिलीप गेट झाबुआ, सुमाबाई पति टिटा गुडिया  व टिटा पिता थावरिया गुडिया निवासी झाराडाबर थाना मेघनगर जिला झाबुआ के कब्जे से बरामद कि गयी एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 
आंगनवाड़ी में बच्चों ने पहचान लिया -----
एसपी जैन ने  बताया की बच्ची को आरोपियों द्वारा पूछने पर उसे अपनी बेटी बताया जा रहा था और उन्ही के साथ रह रही हे  जिस पर ख़ुशी को जिस आंगनवाड़ी में वह पडती थी उसे वहा लाया गया आंगनवाड़ी में बच्ची को उसकी साथियो ने देख ख़ुशी ख़ुशी कह कर पुकारने लगे । पुलिस टीम की सफलता पर एसपी जैन ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपये इनाम देने की घोषणा भी करी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !