अमित शर्मा
झाबुआ -जिले के भ्रमण पर आये राजस्व मंत्री म.प्र. शासन श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज स्थानीय हाथीपावा पहाडी पर एवं गौशाला में पौधा रोपण किया। पोधा रोपण करने के बाद मंत्री श्री गुप्ता ने कहां कि इस पहाडी पर पौधा रोपण के लिये बहुत अच्छा कार्य किया गया है। पौधो को बचाने के लिये हर संभव प्रयास किये जाये अगले पांच साल में हाथीपावा एक रमणीय स्थल के रूप में नजर आयेगा। पौधारोपण के समय उनके साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द जैन, एसडीएम श्री आर एस बालोदिया तहसीलदार अंजली गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान मंत्री श्री गुप्ता ने जिले में संचालित दीनदयाल रसोई का भी निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओ की सराहना की।