अमित शर्मा
झाबुआ-आज 9 जुलाई को झाबुआ मुख्यालय पर हाथीपावा पहाडी पर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन के नेतृत्व में डीएफओ श्री खरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप कापसे की उपस्तिथि में जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठनों के सदस्य शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों तथा शासकीय अधिकारी कर्मचारियों ने बाकी बचे हुए करीब 4000 हजार पौधे रोपे इस प्रकार 8000 पौधे लगाने का लक्ष्य करीब पूर्ण हुआ।
प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुए पौधारोपण कार्यक्रम में 7,30 बजे से ही आमजन का हाथीपावा पहाडी पर पहुंचना प्रारंभ हो गया एवं 11 बजे तक हाथीपावा पहाडी पर आमजन के आने जाने का सिल सिला जारी रहा। हजारो लोगो ने इस पुनीत कार्य में सहभागिता की सभी ने अपने चयनित सेक्टर में जाकर पौधारोपण किया पहाड़ी का ऐसा नजारा था जिस और नजर जा रही थी वहा पर संघठन के लोग पौधरोपण कर रहे थे। पहाड़ी पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा था ।स्कूली बच्चों के साथ स्कूल के स्टाफ एवं अभिभावको ने भी हाथीपावा पहाडी पर पहुच कर सहर्ष पौधोरोपण किया एवं अपने रोपे हुए पौधे के पास अपने नाम की पट्टिका भी लगाई।
झाबुआ कलेक्टर श्री सक्सेना और एसपी श्री जैन माइक पर बोलकर एव घूमकर अपने वृक्षमित्रो का उत्साहवर्धन करते दिखाई दे रहे थे । वही पौधो पर सपोर्ट के लिए लकड़ी और उनमे पानी डालने का आग्रह भी कर रहे थे पौधारापेण कार्यक्रम में विधायक शांतिलाल बिलवाल,वरिष्ट भाजपा नेता शैलेश दुबे , जिलाध्यक्ष दोलत भावसार , नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंग बरिया जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन के सदस्य शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी तथा आम जनो ने उपस्थित होकर पौधा रोपण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि हाथीपावा पहाडी पर जंगल और रमणीय स्थल बनाने का सपना जिलेवासियो ने देखा है। इसको पूरा करने में सभी शासकीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि सभी बाधाओं को दूर कर इसमें सहयोग करे। पौधा रोपना आसान काम हैए लेकिन उसे वृक्ष बनाने में कई बाधाएॅ आती है। आप सभी उन बाधाओं को दूर कर अपने.अपने पौधो को वृक्ष बनाये एवं हाथीपावा पहाडी की पर्यटन स्थल के रूप में पहचान विकसित करे। पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द जैन ने भी आम जन को पर्यावरण संक्षरण के लिये पौधा रोपण कर उन्हें बढा करने के लिये सहयोग करने की बात कहीं। वही निरजसिंह राठौर,श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती भारती सोनी, पेंनर्स संघ अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, इन्जिनियर्स संघ के धर्मेन्द्र तोमर एवं श्रीमती तोमर,अजय रामावत, कमलेश पटेल, नुरूद्दीनभाई पिटोलवाला आदि ने सौपे गये सेक्टरों में पौधों का रोपण किया । इसकी ड्रोन कैमरे से रिकार्डिग भी की गई ।