झाबुआ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की सीएम ने मुक्तकण्ठ से प्रशंसा करी

JHABUA ABHITAK
कलेक्टर आशीष सक्सेना

अमित शर्मा 

झाबुआ - झाबुआ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुक्त कंठ से प्रशंशा करी। मुख्यमंत्री आज समाधान ऑनलाइन की समीक्षा कर रहे थे । जिसमें उन्होंने कहा की पिछले माह में झाबुआ जिले के दौरे पर गया था वहा जनपृतिनिधियो और जनता ने कहा की कलेक्टर साहब काफी अच्छा काम कर रहे हे । में झाबुआ के बारे में पहले चिंतित रहता था परन्तु कलेक्टर आशिस सक्सेना के कार्यकाल में आज झाबुआ पहले पायदान पर आकर खड़ा हो गया हे । उन्होंने कहा की जो बढ़िया काम करते हे उनके यश का गान होता हे थोडी मेहनत करने की जरुरत हो थोड़ी चिंता करने की जरुरत हे तो फिर झाबुआ जेसे परिणाम आते हे झाबुआ के बारे में मुझे चिता रहती थी की वो गवर्नेस के मामले में पुअर हे परन्तु अब वो पहले पायदान पर आकर खड़ा हो गया हे । जो अछि चीजे हे वो यहाँ पर दिखती हे । उन्होंने कहा की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में भी झाबुआ कलेक्टर ने गम्भीरता दिखाई हे जो की काफी हर्ष का विषय हे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !