कलेक्टर ने स्कुल का आकस्मिक निरीक्षण किया ,अव्यवस्था होने पर प्राचार्य को लगाईं फटकार

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ- कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज आकस्मिक निरीक्षण पर हायर सेकेण्डरी स्कूल रंभापुर पहूंचे। स्कूल में अव्यवस्थाओं का अंबार देख उन्होने नाराजगी जाहिर की एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएॅं ठीक नहीं पाये जाने पर प्राचार्य को फटकार लगाई एवं प्राचार्य सहित पूरे स्टाफ के अन्य जगहों से अपडाउन करने पर आपत्ति जताते हुए सभी को मुख्यालय पर रहने के लिए सख्त हिदायत दी। स्कूल की पेयजल समस्या का समाधान करवाने के लिए निर्देश दिये। प्राचार्य को स्कूल की मरम्मत करवाने, रंग-रोगन करवाने एवं साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये निर्देश दिये। आकस्मिक निरीक्षण पर रंभापुर के मीडिल स्कूल में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने पाया कि समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन नियमित नहीं दिया जा रहा है, बालक शाला के किचन शेड में समूह द्वारा खाना नहीं बनाया जा रहा है। मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार एवं गुणवत्ता पूर्ण नहीं दिया जा रहा है। मौके पर स्वयं सहायता समूह को तत्काल हटाने के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने डीपीसी को भ्रमण के दौरान दिये। मीडिल स्कूल में कार्य से अनुपस्थित सहायक शिक्षक श्री निलेश सकलेचा का एक दिवस का वेतन काटकर सर्विस ब्रेक करने की कार्यवाही करने के निर्देश संकुल प्राचार्य को दिये। 
कक्षा 12 वी के बच्चों से पूछा पढाई के बारे में------- 
भ्रमण के दौरान कलेक्टर आशीष सक्सेना ने विद्यार्थियों से भी संवाद किया। बच्चों से कहा कि सभी बच्चे 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने के लिए मेहनत करे। इससे आपको आगे उच्च शिक्षा के लिए कोई फीस नहीं भरनी पडेगी। स्कूल में शिक्षको के मार्गदर्शन के बाद घर पर भी अच्छे से पढाई करे। शिक्षक भी किताबों से ही पढाते है। आप भी किताबों से पढाई करे। आपस में एक दूसरे के साथ टॉपिक को डिस्कस करे जो पाठ समझ में ना आये उसे अपने शिक्षकों से समझे। शिक्षक भी ना समझा पाये तो अन्य विषय विशेषज्ञों से पूछे। स्कूल में कोई अन्य समस्या हो जिसकी वजह से आपकी पढाई प्रभावित हो रही हो, तो हमें फोन करके बताये। अथवा वाटसाप पर मैसेज कर दे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर, डीईओ श्री सोलंकी, जिला समन्वयक समेकित छात्रवृति श्री ओज्ञा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा, डीपीसी श्री प्रजापति, प्रभारी जिला समन्वयक साक्षर भारत श्री सिकरवार, एसडीएम मेघनगर श्री रघुवंशी, तहसीलदार मेघनगर श्री गौतम एवं ब्लाक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने रंभापुर स्कूल के लेपटाप प्राप्त करने वाले बच्चों से भी चर्चा की एवं उन्हें आगे की पढाई में कोई समस्या ना आये इसके लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !