अमित शर्मा
झाबुआ १३ जून - कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा पूर्व सप्ताह में आयोजित जनसुनवाई जिसमें आवेदक के आवेदन पर कार्यवाही नहीं करने पर दो जिला अधिकारियों को आर्थिक दण्ड से दण्डित किया गया था इस बार समस्त जिला अधिकारी पूर्ण तैयारी कर आवेदकों के आवेदनों पर गम्भीरता एवं सकारात्मकता से निराकरण करने के कारण कोई आवेदक निराश नहीं गया। कलेक्टर महोदय ने निर्देश दिये गये कि यदि किसी आवेदक को आवेदन पर कार्यवाही निर्धारित समय पर नहीं होती है तो आवेदक के आने-जाने का किराया संबंधित विभाग के अधिकारी से वसूल कर आवेदक को प्रदान किया जावेगा।
इसके पश्चात टी एल की बैठक में कलेक्टर महोदय ने निर्देश दिये गये कि जिले में कोई भी पात्र पेंशन का हितग्राही पेंशन से वंचित न हो। यदि कोई कल्याणी महिला, दिव्यांगजन, एवं वृद्धजन किसी गांव, शहर में है एवं लगता है कि इसे पेंशन मिलना चाहिए ओर उसे पेंशन नहीं मिल रही है तो मुझे या सीईओ महोदय जिला पंचायत से सम्पर्क करवाकर पेंशन दिलवायी जावे या इस तरह की सूचना दी जावे की इसे पेंशन नहीं मिल रही है तो ऐसे व्यक्ति को में 500 रूपये से पुरस्कृत करूगा। आपकी सूचना से आप 500 रूपये तो पाएगे किन्तु पात्र व्यक्ति को हम पेंशन जो उसका हक है उसे दिलवाने में मदद करेगे। पेंशन के पात्र को पेंशन नहीं देने वालो का आर्थिक दण्ड दिया जावेगा। बैठक में जिला पंचायत के श्री अनुराग चैधरी एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे।