मोटरसायकिल चुराकर बेचने वाला झाबुआ पुलिस की गिरफ्त में

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ -झाबुआ में दिनांक 10.09.16 को सुरेश पिता महेन्द्रसिंह सोलंकी ने रिर्पोट दर्ज कराई थी की रात्री में मेरी  मोटर सायकल होण्डा ड्रीम योगा क्रमांक एम.-45. एम.जी.-2958 । मुखबीर की सुचना पर एसपी झाबुआ के मार्ग दर्शन पर टीम द्वारा आरोपी मुकेश पिता इंदरसिंह अखाड़ीया को पकड़ा पुछताछ करते हुए अपना जुर्म कबुल किया व चोरी की मोटर सायकल होण्डा ड्रीम योगा क्रमांक एम.-45. एम.जी.-2958 को चोरी करना बताया आरोपी को गिर. किया गया। पुछताछ करते हुए चोरी की मोटर सायकल में  ओरीजनल नंबर की नंबर प्लेट निकाल कर टीवीएस स्टार र्स्पोटर्स कंपनी की मोटर सायकल क्रमांक नंबर एम.-45.एम.जी.-0561 की नंबर प्लेट लगाकर किशनपुरी झाबुआ में ही रमेश पिता कम्मा डामोर  झाबुआ को 10,000 रूपये में बैचना बताया । आरोपी मुकेश की निशादेही से रमेश पिता कम्मा डामोर से मोटर सायकल  क्रमांक एम.-45. एम.जी.-2958 को जप्त किया गया जिस पर नंबर प्लेट एम.-45.एम.जी.-0561 लगी है  । आरोपी रमेश  को चोरी की मोटर सायकल लेने पर भी आरोपी बनाया गया । दोनो आरोपीयों से पुछताछ जारी है । जिन्हे  पुलिस रिमांर्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है । आरोपीयों को पकड़ने में कर्मचारी  रामदास,मुकेश राजकुमार का शराहनीय कार्य रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !