त्रिदिवसीय दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव के आमंत्रण कार्ड का विमोचन किया

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा 
झाबुआ - आज स्थानीय साईं मंदिर झाबुआ पँर युवा साई समिति द्वारा प्रतिवर्ष किये जाने वाले त्रिदिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव के आमंत्रण कार्ड का विमोचन किया गया जिसमें अतिथि  झाबुआ विधायक माननीय श्री शांतिलाल जी बिलवाल, पुलिस अधीक्षक महोदय आदरणीय श्री महेश चंद्र जी जैन,अभिभाषक संघ झाबुआ के अध्यक्ष आदरणीय श्री रमेश जी डोशी, रोटरी क्लब आज़ाद के अध्यक्ष श्री अजय जी रामावत, सकल व्यापारी संघ के सचिव श्री कमलेश जी पटेल, श्री आनंदीलाल जी संघवी, श्री आरिफ शेख, श्री मुकेश जी बैरागी, श्री पवन जी शर्मा श्री पुष्पराज जी,मंदिर समिति के श्री राजेश जी भावसार, श्री मांडके जी, मंदिर के पुजारी श्री दिनेश जी, की उपस्थिति में आमंत्रण कार्ड का विमोचन किया गया विमोचन के समय युवा साईं सेवा समिति सदस्यगण भी उपस्थित थे कार्ड विमोचन के पश्चात समिति के सदस्यों की बैठक की गई जिसमें प्रत्येक वार्ड के अनुसार 5-5 सदस्य की टीम बनाई गई जो अपने अपने वार्ड के प्रत्येक घर घर जाकर कायक्रमों में आने के लिये सभी से आग्रह करेगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !