विश्व पर्यावरण दिवस पर पत्रकार कल्याण परिषद ने रैली निकाली, मानव श्रृंखला बना कर जागरूकता का सन्देश दिया
अमित शर्मा
झाबुआ । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय बस स्टेंड स्थित छतरी चौराहे से सोमवार को पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन द्वारा पत्रकार कल्याण परिद के बैनर तले आयोजित जन जागरूकता रैली का हरी ढण्डी देकर बिदा किया तथा स्वयं पुलिस अधीक्षक भी पूरी रैली मे शामील हुए । बस स्टेंड से प्रारंभ हुई रैली में युवकों के हाथ में पर्यावरण जागरूकता को लेकर तख्तिया थी जिसमें वृक्ष लगाने, स्वच्छता का सन्दे देने, पानी बचाने तथा वातावरण को शुद्ध बनाने के बारे मे सन्देश अंकित थे । रैली का रवाना करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण मानव जीवन का आधार है और यह ह मारे जीवन के हर पक्ष से जुडा हुआ है इसलिये हर व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिये । पर्यावरण रैली में बडी संख्या में नगर के बुद्धिजीवी, लेखक, पत्रकार,गीतकार, कवि, चित्रकार भी सहभागी हुए वही सामाजिक संस्थाओं रोटरी क्लब आदि से भी प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । थांदला गेट, बाबेल चौराहे से होकर रैली बोहरा मस्जिद चौराहे पर पहूची तो नुरूद्दीनभाई पिटोलवाला के नेतृत्व में बोहरा समाज द्वारा रैली का स्वागत किया गया तथा रैली में ामील प्रत्येक व्यक्ति का फु्रटी पिता कर स्वागत किया गया । आजाद चौक, नेहरूमार्ग होते हुए रैली राजवाडा चौक पहूंची जहां कलेक्टर आशीश सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन, यशवंत भंडारी, डा.केके त्रिवेदी,उमंग सक्सेना ,प्रवीण सोनी,
अमित शर्मा, संदीप जैन, जयेंन्द्र बैरागी,राकेश पोत्तदार, भेरूसिंह तरंग, राजेन्द्र सोनी , रामकुमार वर्मा सहित बडी संख्या में सहभागियों ने मानव श्रृंखला बनाई तथा पर्यावरण सरंक्षण के लिये नारे लगा कर जन जागरूकता पैदा की ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सक्सेना ने पर्यावरण सरंक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिग की समस्या के चलते प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक होना तथा पर्यावरण सरंक्षण में अपनी सहभागिता करना नैतिक दायित्व है । कलेक्टर ने आम लोगों को पानी रोकने एवं उसे सरंक्षित करने के साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके वृक्षों को पनपाने के लिये अपनी प्रखर भूमिका निभाना होगी । कलेक्टर ने बताया कि आगामी 14 से 16 जून तक तीन दिनों तक जिले के प्रभारी मंत्री विवास सारंग के नेतृत्व में जिले भर में वृक्षारोपण करने तथा पानी बचाने के साथ ही पर्यावरण सरंक्षण के लिये अभियान चलाया जावेगा जिसमें जिले भर के नागरिकों की सहभागिता आवयक है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी यावंत भंडारी ने अंधाधुन वृक्षों की कटाई होने तथा पर्यावरण संतुलन बिगडने की भयावहता का जिक्र करते हुए भविय में प्राणवायु सहजता से मिल सके इसके लिये वृक्षों को लगाने का सामुदायिक आव्हान किया । पत्रकार कल्याण परिद के जिलाध्यक्ष प्रवीण सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि धरती का तापमान दिनो दिन बढ रहा है पर्यावरण का क्षरण हो रहा है इसलिये पर्यावरण की रक्षा के लिये धरती पर वृक्ष लगाना होगें तथा हरी भरी धरती बना कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिये अपनी भूमिका निभाना होगी । कार्यक्रम के अंत में प्रेम सतोगिया ने पर्यावरण गीत की प्रस्तुति दी तथा जयेन्द्र बेरागी ने आभार व्यक्त किया ।