अमित शर्मा
झाबुआ। परम् पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री ऋषभचन्द्र विजयजी मसा का 60वां का जन्मदिवस रोटरेक्ट क्लब झाबुआ द्वारा सोमवार को दोपहर स्थानीय मदर टेरेसा आश्रम में मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य के चित्र के समक्ष आश्रमवासियों से वाक्षेप से गुरूपद पूजन किया गया। पश्चात् आश्रम में निवासरत निराश्रितजनों को स्वल्पाहार का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मालवा महासंघ के जिला प्रभारी यशवंत भंडारी ने बताया कि आचार्य श्रीजी के जन्मदिवस पर मसा का यह मानना है कि कि उनका जन्मदिवस मानव सेवा के रूप में मनाया जाए। आचार्य श्रीजी ने सदैव निराश्रित एवं निःाक्तजनों के प्रति करूणा भाव रखे तथा उनकी सेवा के लिए सदैव प्रयासरत रहे। इसी क्रम में आज हम पूज्य आचार्य श्रीजी का जन्मदिवस उनकी भावनानुसार आपके बीच आकर मना रहे है एवं आचार्य श्रीजी ने आप सभी के स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घ जीवन की कामना करते हुए आ सभी को शुभ आार्वाद प्रदान किया।
गुरूपद पूजन की गई
पश्चात् आचार्य श्रीजी के चित्र के समक्ष बारी-बारी से आश्रम में निवासरतजनों द्वारा गुरू चरणों में वाक्षेप से पूजन की गई। पश्चात् सभी आश्रमवासियों को स्वादिष्ट स्वल्पाहार का वितरण किया गया। स्वल्पाहार वितरण कार्य में सहयोग आईसना के जिलाध्यक्ष संजय जैन, सिरोही संघ से मनोहर मोदी, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष, रिंकु रूनवाल, उपाध्यक्ष दौलत गोलानी, अंकित रूनवाल आदि द्वारा प्रदान किया गया।