आई.टी.आई में प्रशिक्षण के लिये ऑनलाईन आवेदन का पंजीयन प्रारंभ

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ-कलेक्टर आशीष सक्सेना के निर्देशानुसार 15 से 35 वर्ष के युवक युवतियों को मुख्यमंत्री कौषल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना अंतर्गत जिले के 6142 युवक-युवतियों को आई.टी.आई. झाबुआ, रामा, मेघनगर, थांदला, बामनिया में प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वी है। इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते है। पंजीयन पश्चात् मैरिट के आधार पर ऑनलाईन चयन किया जावेगा। पंजीयन के लिए अपने नजदीकी आई0टी0आई0  में अपना आधार कार्ड एवं निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची ले जाकर  पंजीयन करवा सकते है
चयनित छात्रो को - रीटेल, एग्रीकल्चर, सिक्युरिटी , ऑटोमेटिव, कंस्ट्रक्षन, आईटी एवं आईटीईएस, टेलिकॉम, केपिटल गुडस, बैकिंग एण्ड फायनेंशियल सर्विसेस, डोमेस्टिक वर्कर, फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर , टुरिस्म एण्ड हॉस्पिटालिटी , प्लंबिग आदि में प्रशिक्षित किया जावेगा ।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ ने जिले के सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि अधिक से अधिक छात्र - छात्राओं को इस योजना से जोडकर पंजीयन करावाकर इस योजना का लाभ दिलाये ।
अधिक जानकारी के लिए विकास खण्ड पर प्रभारियो से संपर्क किया जा सकता है श्री डी0सी0 रावल, कैम्पन मैनेजर रामा 9425495651, श्री कमलसिंह सौराष्ट्रीय ,कैम्पन मैनेजर मेघनगर 9644766614, श्री सुरेन्द्र बारिया ,कैम्पन मैनेजर बामनिया 8085203331, श्री सुरेष भूरिया, कैम्पन मैनेजर थांदला 8253017333, श्री बिम्बिसार कोडापे ,कैम्पन मैनेजर झाबुआ 9039840135, श्री भूरसिंह जमरा, कैम्पन मैनेजर राणापुर 975588911 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !