अमित शर्मा
झाबुआ। शहर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति द्वारा रविवार (25) जून को भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। इस बार रथ की आगवानी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधि करेंगे। समिति द्वारा रथ तैयार कर लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के सुशील पंडा एवं जगदीश पंडा ने बताया कि रथ यात्रा रविवार को शाम साढ़े 4 बजे कॉलेज मार्ग स्थित श्री जगदी मंदिर से प्रारंभ हुआ। रथ यात्रा का नेतृत्व एवं आगनवानी करने हेतु समिति द्वारा कलेक्टर आशीश सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया, अपर कलेक्टर दिलीप कापसे एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती शकुंतला डामोर को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ जनप्रतिनिधियों में इस अवसर पर विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, भाजपा के प्रदे कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया उपस्थित रहेंगे। रथ यात्रा में सबसे आगे बैंड-बाजे रहेंगे। इसके पीछे ढोल-ताशो से पूरा शहर गूंजायमान होंगा।
विशेष रथ पर विराजमान रहेंगे भगवान
विष रथ पर भगवान श्री जगन्नाथजी, भाई बलभद्रजी एवं बहन सुभद्राजी विराजमान रहेंगे। रथ को श्रद्धालुजन खींचकर चलेंगे एवं जयघोष लगाते हुए चलेंगे। समिति के सदस्यगण विष वेशभूषा में रहेंगे। यह रथ यात्रा शहर के कॉलेज मार्ग, मालीसेरी गली, भोज मार्ग, श्री चारभुजानाथ मंदिर, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, जैन मंदिर, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा चौक होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचेगी। जहां महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा। रथ किया गया तैयार
विष रथ को समिति द्वारा तैयार कर लिया गया है। रथ पर रंग-रोंगन कर सज्जा की गई है। इसके साथ भगवान की प्रतिमाओं का भी सुंदर श्रृंगार किया गया है। समिति द्वारा शहरवासियों से रथ यात्रा एवं महाआरती तथा महाप्रसादी में बड़ी संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।