"कलेक्टर" आशीष सक्सेना की समझाइश से सरपंच ने कटवाया बीपीएल सूची से अपना नाम ,मालखण्डवी में लोक कल्याण शिविर संपन्न

JHABUA ABHITAK
बीपीएल सूचि से नाम हटवाते सरपंच 

अमित शर्मा

झाबुआ- ग्राम मालखण्डवी जनपद पंचायत मेघनगर में आज लोक कल्याण शिविर आयोजित कर ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री अली, एसडीएम मेघनगर, श्री रघुवंशी, सीईओ जनपद श्री रावत सरंपच श्री रामचंन्द्र गणावा सहित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं प्राप्त आवेदनो का निराकरण किया गया।
ग्राम मालखण्डवी ब्लाक मेघनगर में आयोजित जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ग्रामीणो को समझाईश दी कि जो लोग वास्तव में गरीब नहीं है, वे अपना नाम गरीबी रेखा की सूची से कटवा ले ताकि वास्तविक गरीब परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। समझाईश पर प्रेरित होकर ग्राम पंचायत मालखण्डवी के सरपंच श्री रामचंद पिता मेहजी गणावा निवासी पाटडी ने तत्काल अपना नाम बीपीएल सूची से कटवाकर आमजन के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सरंपच की इस पहल की प्रशंसा की एवं शिविर में उपस्थित ग्रामीणो एवं शासकीय सेवकों ने सरपंच के सम्मान के लिए ताली बजाकर अभिवादन किया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी से आहवान किया हे कि ऐसे व्यक्ति अपनी इच्छा से गरीबी रेखा की सूची से नाम कटवा ले जो वास्तव में गरीब नहीं है ताकि वंचित गरीब परिवारो के नाम सूची में जोडकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोडने के लिए शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
शिविर में कलेक्टर श्री सक्सेना ने ग्रामीणो को बताया कि आपके जिले के 8 बच्चों का डॉक्टर बनने के लिए एवं 55 बच्चों का इंजीनियर बनने के लिए चयन हुआ है। इसलिए लडका लडकी दोनो को पढाये ताकि जिले के बच्चे डॉक्टर इंजीनियर एवं प्रशासनिक ऑफीसर बन सके। जिन बच्चों की पढाई में रूचि है, उनकी शिक्षा व्यवस्था के लिए भी सरकार द्वारा सब तरह से सहयोग किया जा रहा है। एवं ऐसे बच्चे जो पढाई में कमजोर है एवं आगे पढना नही चाहते ऐसे बच्चे भी निराश न हो शासन द्वारा उनको स्वरोजगार के लिए मुख्य मंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद स्वयं का कारोबार करने के लिए बैंक से ऋण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा करवाई जाएगी। आप सभी अपने बच्चों को स्कूल भेजकर उनकी पढाई पूर्ण अवश्य करवाये।
गॉव में ग्राम पंचायत में उपलब्घ पेयजल टेंकर का उपयोग शादी ब्याह, मकान बनाने, ईंट भटटे में पानी परिवहन के लिए करे, तो उसका किराया ग्राम पंचायत को जरूर दे ताकि गॉव में पेयजल संकट आने पर उस राशि से पानी का परिवहन कर सभी गॉव वालो के लिए पानी की व्यवस्था हो सकेगी।
वृद्धा ने प्रधानमंत्री आवास के लिए लगाई गुहार
शिविर में पहुंचे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना से गांव की वृद्धा ने प्रधानंमत्री आवास के लिए गुहार लगाई। कलेक्टर श्री सक्सेना ने सहजता से अपनत्व के भाव से कहा आपका नाम सूची में है अगले वर्ष तक आपका घर भी बन जाएगा। कलेक्टर ने सचिव को प्रधानमंत्री आवास की पूरी सूची ग्राम पंचायत भवन पर चस्पा करने के लिए निर्देशित किया।
बिना मॉ-बाप के बच्चो को मिलेगा छात्रावास में प्रवेश।कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने शिविर में बताया कि बच्चो की शिक्षा व्यवस्था के लिये ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनो नही है उन सभी बच्चो को छात्रावास आश्रम में रख कर उनकी शिक्षा पूरी करवाई जायेगी। आप ऐसे  बच्चो के नाम बताये जिनके माता-पिता दोनो नहीं है। इसके लिये कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर को निर्देशित किया कि ऐसे बच्चो के प्रवेश के लिए व्यवस्थाए सुनिश्चित करें। एेंसें बच्चे जिनके माता-पिता दोनो नही है। उनके अभिभावक बच्चो के छात्रावास/आश्रम मे प्रवेश के लिए आवेदन संबंधित बीईओ कार्यालय में देवें।
कलेक्टर ने विद्यालय परिसर मे रोपा पौधा
मालखण्डवी गॉव के मीडिल स्कूल परिसर मे कलेक्टर आशीष सक्सेना ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण कर सभी को पौधारोपण करने के लिए आहवान किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर उद्यानिकी अधिकारी विजयसिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक शासकीय सेवक विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !