अमित शर्मा
झाबुआ -आज मनरेगा आयुक्त भोपाल जी.बी. शमी ने रामा ब्लाक की झुमका पंचायत में हितग्राहियो के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास देखे एवं आवास के पास फलदार पौधा रोपे। हाथीपावा पहाडी पर वृक्षारोपण कार्य की प्रगति को देखा और कार्य की सराहना की। झाबुआ में संचालित ई दक्ष केन्द्र में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संरपच के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। मनरेगा आयुक्त भोपाल शमी मेडम ने ग्राम पंचायत कालापीपल जनपद झाबुआ में निस्तार तालाब और पौध रोपण कार्य का निरीक्षण भी किया। भ्रमण के दौरान उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चौधरी, एडीसनल सीईओ श्रीमती निशीबाला सिंह सहित ग्रामीण विकास विभाग के शासकीय सेवक उपस्थित थे।