अमित शर्मा
झाबुआ -
जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण समयसीमा में नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त रवैया अपनाते हुए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज जनसुनवाई में आये आवेदक की समस्या का निराकरण समय सीमा में नहीं हाने के कारण आवेदक के आने जाने का बस किराया संबंधित अधिकारियों से आवेदकों को समक्ष में दिलवाया एवं सख्त हिदायत देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के प्रकरणो का समय सीमा में प्राथमिकता से निराकरण कर निराकरण की स्थिति पोर्टल पर दर्ज करे, यदि समयसीमा में आवेदको की समस्या का निराकरण नहीं हो पाएगा तो अगली जनसुनवाई में आवेदक को आने जाने का किराया देने के साथ ही एक दिवस की मजदूरी भी अधिकारी से वसूल कर दी जाएगी।