अमित शर्मा
झाबुआ - ईनामी कुख्यात अपराधी बदमाश प्रकाश पिता कुम्भा जाति मुणिया उम्र 35 साल निवासी रूनखेडा उपर्युक्त 6 अपराधों में फरार चल रहा था। आरोपी ने जिला रतलाम से एक मोटर साईकिल चोरी की थी, जिसमें जिला रतलाम में अप.क्रं.307/17, धारा 379 भा.द.वि का पंजीबद्ध है। होण्डा कंपनी की मोटर सायकल को आरोपी प्रकाश के कब्जे से जप्त की गई। राजस्थान व गुजरात राज्य के संबंधित थानों को आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना दी गई है। फरार आरोपी को पकडने हेतू थाना कल्याणपुरा के पुलिस अधि./कर्म. की टीम घटित की गई थी। मुखविर से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि फरार आरोपी प्रकाश मेघनगर तरफ जाने वाला है। उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कल्याणपुरा ,निरीक्षक कौशल्या चौहान, उनि भागीरथ बघेल, सउनि संतोष वसुनिया, प्र.आर.535 बलवीर, आर.466 रामअवतार, आर.163 रवि, आर.443 राहुल की मय आर्म्स के टीम बनाकर चौकी प्रभारी अन्तरवेलिया उनि राजीव औशाल तथा मनोज, नारजी,दादूसिंह ने पिपलिया और अन्तरवेलिया के बीच मे कुख्यात डकैत प्रकाश को आते हुए रास्ते मे अंतरवेलिया चौकी के आगे मोटर सायकल लेकर भागते हुए दबिश देकर पकडा तथा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। आरोपी खूंखार होकर वह कुख्यात अपराधी मलखान का खास सहयोगी है तथा जिले के एवं सीमा से लगे राज्यों में भी इस गैग द्वारा कई लूट, डकैती जैसे गम्भीर अपराध घटित किये हैं।ईनामी कुख्यात डकैत प्रकाश की गिरफ्तारी पर क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है। उक्त सराहनीय सफलता पर पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री महेश चंद जैन नें पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्त किये जाने की घोषणा की है।