कलेक्टर के नेतृत्व में 2 जुलाई को झाबुआ के शासकीय सेवक एवं आमजन ,अलीराजपुर के जोबट में रोपेंगे पौघे

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ- झाबुआ जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए इस वर्ष 8 लाख से अधिक पौधे रोपे जायेगे। जिले की हाथीपावा पहाडी पर एक साथ 8 हजार से अधिक पौधे रोपे जायेगे। नमामि देवी नर्मदे अभियान में सहभागिता करने के लिये  2 जुलाई को जिले के शासकीय सेवक एवं आमजन कलेक्टर आशीष सक्सेना के नेतृत्व में अलीराजपुर जिले के जोबट में नर्मदा किनारे पौधारोपण करेगे। पौधा रोपण के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनो की बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में सहभागिता करने हेतु प्रातः 8ः00 बजे झाबुआ से सभी सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं शासकीय अधिकारी,कर्मचारी प्रस्थान कर राणापुर में प्रातः 9:00 बजे एकत्रित होकर एक साथ जिला अलिराजपुर के जोबट तहसील के निकट पौधा रोपण कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिये प्रस्थान करेगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !