अमित शर्मा
झाबुआ। शहर के पैलेस गार्डन पर सोमवार को दोपहर 1 बजे ईद मिलन समारोह एवं अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे यात्रियों का विदाई समारोह एकसाथ आयोजित किया गया। इस एकता और भाईचारे से परिपूर्ण समारोह में मुस्लिमभाईयों ने अमरनाथ यात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया तो बदले में हिन्दू भाईयों ने उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। बाद ईद की मीठी सेवाईयों एवं स्वल्पाहार का भी लुत्फ उठाया। पूरा समारोह एकता और भाईचारे से परिपूर्णै रहा। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं अब्दुल रहीम अब्बू दादा की ओर से किया गया। मात्र डेढ़ घंटे की पूर्व तैयारियों में यह वृहद कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसे सभी ने सराहा।इस अनूठे आयोजन में अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, युवा कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया, ब्राह्राण समाज से डॉ. केके त्रिवेदी, बोहरा समाज से नुरूद्दीनभाई बोहरा उपस्थित थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने कहा कि यदि दे में किसी को भ्छा भाईचारे और एकता की मिसाल देखना है तो वह झाबुआ में देखे, जहां सभी स्रंप्रदाय के लोग किस तरह से आपस में मिलकर सभी त्यौहारों की खुशियां मनाते है। सभी को इससे सीख लेना चाहिए।
भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा कि आज वाकई में एक अनूठा संगम है एवं अद्भुत मिलन है, जब हिन्दूभाई मुस्लिमभाईयों को गले मिलकर पर्व की मुबारकबाद दे रहे है तो मुस्लिमभाई हिन्दूभाईयों को अमरनाथ यात्रा जाने पर उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर रहे है।
एक-दूसरे के लिए करते है रक्तदान
युवा कांग्रेस डॉ. विक्रांत भूरिया ने बताया कि हिन्दू और मुस्लिम एकता का परिचय हमे जिले के चिकित्सालयों में भी देखने को मिल जाता है। जहां हिन्दू भाई को रक्त की जरूरत पड़ने पर मुस्लिमभाई उन्हें रक्त देते है तो मुस्लिमभाई को खून की आवयकता होने पर हिन्दूभाई रक्तदान कर जीवन दान देते है, वाकई में यह एक अनूठा संगम है। उन्होंने ईद की मुस्लिम समाज को एवं अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हिन्दूभाईयों को शुभकामनाएं दी।
पुष्पमाला एवं केसरीया दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत
उद्बोधन पश्चात् अतिथियों सहित मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे यात्रियों गोविन्दसिंह पंवार, श्रीमती मायासिंह पंवार, ईवर राठौर, चन्द्रशेखर चौहान, प्रकाश हेमराज राठौर, माधव प्रकाश राठौर, अशोक बाबुलाल जैन, मनोज हेतरामजी वर्मा, अजयसिंह पंवार, चेतन व्यास, योगेन्द्र चौहान, मिनाक्षी गिरवाल एवं शारदा गिरवाल आदि का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। पुरूषों को पुष्पमालाएं पहनाई गई तो महिलाओं को पुष्प गुच्छ भेंट किए गए। इसके साथ ही उर्स कमेटी की ओर से सभी यात्रियों को केसरीया दुपट्टा पहनाया गया एवं उन्हें सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गई।
11 हजार रू. की राशि भेट की
सकल व्यापारी संघ सचिव कमलेश पटेल ने बताया कि समारोह के दौरान गत दिनों शहर के एक युवा जावेद अययूब खान की दुर्घटना में असामायिक मृत्यु होने पर उनके परिवारजनों को 11 हजार रू. की राा बाबुलाल कोठारी ‘सिलेकशन गारमेंट्स’ की ओर से अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। ,
सेवईयां एवं स्वल्पाहार का लिया आनंद
इसके पश्चात् उपस्थित सभीजनों द्वारा सामूहिक रूप से सेवईयों एवं स्वलापाहार का आनंद लिया गया। इस दौरान भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयकारे भी लगाए गए। कार्यक्रम में दोनो संप्रदाय के युवा, बच्चे, बड़े-बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित होने के साथ इसमें गायत्री परिवार, श्री राम शरणम् सेवा समिति, हजरत दीदार शाह वली उर्स कमेटी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, सकल व्यापारी संघ, बचपन बचाओ आंदोलन, बहा्राण समाज, त्रिवेणी परिवार, जैन समाज, राजपूत समाज, जय भीम जागृति समिति, इसाई समाज, सींधी समाज, आजाद साहित्य परिषद् सहित मीडियाकर्मी, गणमान्य नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की। कार्यक्रम का सफल संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं अंत में सभी के प्रति आभार अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने माना।