झाबुआ में निकली भव्य भगवान जगन्नाथ यात्रा,,,, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने की रथ की आगवानी

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ। शहर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति द्वारा 25 जून को भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस बार की आगवानी कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ,पुलिस अधीक्षक महेशचन्द जैन ने करी । सर्वप्रथम कलेक्टर एव एसपी ने भगवान का विधिवत पूजन किया इसके बाद परम्परा अनुसार भगवान को कन्धे पे बिठाकर रथ पर विराजित किया तत्पश्चात रथ का पूजन कर हाथो से रस्सी को खिचकर भव्य जग्गनाथ रथ यात्रा का शुरुआत करी ।
रथ यात्रा रविवार को शाम साढ़े 5 बजे कॉलेज मार्ग स्थित श्री जगदीश मंदिर से प्रारंभ हुआ। 
विशेष रथ पर भगवान श्री जगन्नाथजी, भाई बलभद्रजी एवं बहन सुभद्राजी विराजमान रहेंगे। रथ को श्रद्धालुजन खींचकर एव जयघोष लगाकर सीगल रहे थे ।रथ यात्रा में सबसे आगे बैंड-बाजे थे। इसके पीछे ढोल-ताशो से पूरा शहर गूंजायमान हों रहा था । यह रथ यात्रा शहर के कॉलेज मार्ग, मालीसेरी गली, भोज मार्ग, श्री चारभुजानाथ मंदिर, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, जैन मंदिर, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा चौक होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंची। जहां महाआरती का आयोजन हुआ एवं महाप्रसादी के रूप में केसरिया भात का वितरण किया ।  रथयात्रा के मार्ग में श्रधालुओ ने फरियाली खिचड़ी एव सगितल पेय का भी  बंदोबस्त किया था 
सेकड़ो लोगो ने रथ यात्रा में शामिल होकर दर्शन लाभ लिया ।इस अवसर पर विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे ,आशीष भूरिया, डा विक्रान्त भूरिया ,  नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !