अमित शर्मा
झाबुआ -जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिये। आवेदको से आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये।
फारेस्ट एसडीओ, सीएमएचओ एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पर लगा जुर्माना------
जनसुनवाई में आये प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर पुनः जनसुनवाई में अपनी समस्या का समाधान जानने पहुॅचे आवेदको को आने जाने का खर्च 100-100 रूपये संबंधित अधिकारी एसडीओ फारेस्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से कलेक्टर ने आवेदक को समक्ष में दिलवाया।जनसुनवाई में आये दिव्यांग जनो से नीचे प्रथम तल पर ही आवेदन लिये गये। महिलाओं एवं बुजूर्गों के आवेदन पहले लिये गये। आज से जनसुनवाई के आवेदनो के निराकरण की प्रक्रिया भी सी.एम.हेल्पलाइन की तरह ही हो गई है। आवेदनों को ऑनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई में प्रकरण के निराकरण की स्थिति बताने के लिए आवेदक का मोबाईल नम्बर दर्ज करना भी अनिवार्य हो गया है। इसलिए आवेदन के साथ आवेदक का मोबाइल नम्बर भी दर्ज किया गया।