अमित शर्मा
झाबुआ- जनपद पंचायत रामा में मनरेगा योजनांतर्गत कार्यो में कम संख्या में मजदूर लगाने, श्रमिको की मजदूरी अधिक समय से लंबित, होने, कार्य में उदासीनता बरतने, नोटिस दिये जाने के बाद भी कार्य में सुधार नहीं करने के कारण श्री नीरज पांचाल उपयंत्री जनपद पंचायत रामा एवं श्री आशीष तिवारी उपंयत्री जनपद पंचायत रामा की संविदा सेवा समाप्त करने संबंधी आदेश कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जारी कर दिया है।
झाबुआ- जनपद पंचायत रामा में मनरेगा योजनांतर्गत कार्यो में कम संख्या में मजदूर लगाने, श्रमिको की मजदूरी अधिक समय से लंबित, होने, कार्य में उदासीनता बरतने, नोटिस दिये जाने के बाद भी कार्य में सुधार नहीं करने के कारण श्री नीरज पांचाल उपयंत्री जनपद पंचायत रामा एवं श्री आशीष तिवारी उपंयत्री जनपद पंचायत रामा की संविदा सेवा समाप्त करने संबंधी आदेश कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जारी कर दिया है।