कार्य के प्रति उदासीनता के चलते दो उपयंत्री की संविदा सेवा समाप्त,कलेक्टर ने की कार्यवाही

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा
झाबुआ- जनपद पंचायत रामा में मनरेगा योजनांतर्गत कार्यो में कम संख्या में मजदूर लगाने, श्रमिको की मजदूरी अधिक समय से लंबित, होने, कार्य में उदासीनता बरतने, नोटिस दिये जाने के बाद भी कार्य में सुधार नहीं करने के कारण श्री नीरज पांचाल उपयंत्री जनपद पंचायत रामा एवं श्री आशीष तिवारी उपंयत्री जनपद पंचायत रामा  की संविदा सेवा समाप्त करने संबंधी आदेश कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जारी कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !